बैक कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

बाइक बैक कर्मी को अपराधियों ने गोलीमार दी। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बिहार अररिया जिले के पलासी थाना के सालगोड़ी मोड़ के समीप हुई। जहां अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी को दीपक कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया।

बैक कर्मी  को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

केटी न्यूज/ पटना 

बाइक बैक कर्मी  को अपराधियों ने गोलीमार दी। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बिहार अररिया जिले के पलासी थाना के सालगोड़ी मोड़ के समीप हुई। जहां अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी को  दीपक कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। सूचन मिलते ही पलासी थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल बैंक कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल बैंक कर्मी की पहचान किशनगंज जिले के  कोचाधामन निवासी दीपक कुमार अपने बाइक से पलासी जा रहे थे। उसी दौरान सालगोड़ी मोड़ के समीप घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। गोली बैंक कर्मी के पीठ में लगी,।  घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित रंजन, अररिया एसडीपीओ सह एएसपी रामपुकार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।  एसपी अमित रंजन ने कहा कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही पहचान कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।