फिर सामने आया 'जबरिया जोड़ी' का मामला,गुंजन का हुआ अविनाश

बिहार के बेगूसराय से एक ताज़ा मामला सामने आया है।जिसमें लड़की के परिवार वालों ने उसकी इज्जत बचाने के लिए फिल्म की कहानी की तरह शादी के बंधन में बांध दिया।

फिर सामने आया 'जबरिया जोड़ी' का मामला,गुंजन का हुआ अविनाश
Crime

केटी न्यूज़/बेगूसराय

बिहार के बेगूसराय से एक ताज़ा मामला सामने आया है।जिसमें लड़की के परिवार वालों ने उसकी इज्जत बचाने के लिए फिल्म की कहानी की तरह शादी के बंधन में बांध दिया।बिहार में तीन दशकों बाद पकड़ौआ विवाह एक बार फिर प्रचलन में आ गया है।

लड़का रजौरा सिकंदरपुर के रहने वाला अवनीश कुमार 4 साल से गुंजन कुमारी से रिलेशनशिप में था। दो साल पहले दोनों ने घूमने के दौरान किसी मंदिर में शादी की थी।बिहार के लखीसराय की रहने वाली गुंजन कुमारी का पिछले चार साल से रिलेशनशिप बेगूसराय के युवक से चल रहा था।लड़के ने बीपीएससी शिक्षक बनते ही प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया।लड़की के मुताबिक फिर अवनीश को लोगों ने पकड़कर विवाह करा दिया।जिसके बाद प्रेमिका से पत्नी बनी गुंजन अपने ससुराल रजौरा सिकंदरपुर पहुंची तो पति सहित उसके परिजनों ने अपनाने से न इंकार कर दिया और बहू के साथ मारपीट भी की।जिसकी सूचना बेगूसराय महिला थाना पुलिस को भी दी गई। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त दोनों ने शादी की थी उस वक्त अवनीश बीपीएससी से शिक्षक नहीं था।गुंजन कुमारी लखीसराय की रहने वाली है।वह अपने रिश्तेदार के यहां रजौरा में रहने के दौरान अनवीश के संपर्क में आई और दोनों में नजदीकी इस कदर बढ़ गई कि दोनों ने परिजनों से छिपकर दो साल पहले ही शादी कर ली। कुछ महीने पहले अवनीश बीपीएससी से +2 के शिक्षक बन गए। शिक्षक बनने के बाद मुझसे कन्नी काटने लगे।इसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस संबंध में अवनीश कुमार ने बताया कि उसका लड़की से कहीं कोई प्रेम संबंध नहीं था, सभी आरोप गलत हैं। फरवरी 2024 में उसने शिक्षक के रूप में लक्ष्मीपुर में ज्वाइन किया।वहीं, किराए का मकान लेकर रहता था। लड़की बार-बार कॉल करके टॉर्चर करती थी।उसका नंबर ब्लॉक कर देता था, तो दूसरे नंबर से बात करती थी।कल सुबह 9:20 बजे स्कूल जाते समय दो स्कॉर्पियो पर सवार लोगों ने रोक लिया और ई-रिक्शा से उतार कर जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठा लिया। उसके बाद वहां से दो-तीन किलोमीटर दूर स्थित एक मंदिर में ले जाकर शादी कराने का प्रयास किया।उसने विरोध किया तो मारपीट की गई। लड़की के मांग में लड़की पक्ष के लोगों ने ही सिंदूर डाल दिया और उससे कुछ रस्म करना चाहते थे, लेकिन उसने विरोध किया।