शहीद आईपीएस रविकांत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, एसपी समेत अतिथियों ने किया उद्घाटन

शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में बिहार की टीम ने युवराज क्रिकेट क्लब यूपी को पांच विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में पहुंच गई है, जहां सोमवार को उसका मुकाबला रविवार को होने वाले दिल्ली व झारखंड टीमों के मैच की विजेता टीम से होगा।

शहीद आईपीएस रविकांत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, एसपी समेत अतिथियों ने किया उद्घाटन

- यूपी को पांच विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में पहुंची बिहार की टीम

केटी न्यूज/डुमरांव

शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में बिहार की टीम ने युवराज क्रिकेट क्लब यूपी को पांच विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में पहुंच गई है, जहां सोमवार को उसका मुकाबला रविवार को होने वाले दिल्ली व झारखंड टीमों के मैच की विजेता टीम से होगा।

इसके पहले शनिवार को डुमरांव के राज उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन राज परिवार के महाराज चन्द्रविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, कनिका सिंह और डॉ. आर के सिंह ने संयुक्त रूप से दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।  मैच में युवराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। युवराज क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवरों में सारे विकेट गंवा कर 137 रन बनाए। युवराज क्लब की ओर से कप्तान अमरेन्द्र तिवारी ने 46 रन बनाए बनाए।

बिहार एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौतम यादव ने तीन और पवन एवं कुंदन ने दो-दो विकेट चटकाए। 137 रनों का पीछा करने उतरी बिहार एकादश की टीम ने 17 ओवर में महज पांच विकेट गंवा कर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बिहार की तरफ से हर्ष राज ने 43 और गौतम यादव ने 31 रन बनाए। युवराज क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण ने तीन और रितेश ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तीन विकेट लेने व 31 रन बनाने वाले गौतम को प्रदान किया गया।

मैच के दौरान डीएसपी अफाक अख्तर, थाना प्रभारी शंभू कुमार भगत, संजय तिवारी, नंदजी सिंह, ब्रह्मा ठाकुर, आयोजन समिति के संयोजक नरेन्द्रनाथ ओझा, संजय शर्मा, रामजी प्रसाद, जियाउल हक, पंकज द्विवेदी समेत 11 स्टार क्रिकेट क्लब के दर्जनों सदस्य तथा हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। 

दुल्लहपुर के रहने वाले है शहीद आईपीएस रविकांत सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे तथा असम में एसपी रहे है। इस दौरान एक नक्सली हमले में वे शहीद हो गए थे। उन्हें बिहार टाईगर के नाम से भी जाना जाता है। वे मूल रूप से डुमरांव अनुमंडल के सिमरी प्रखंड के दुल्हपुर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता स्व. तारकेश्वर सिंह इलाके के जाने माने शिक्षाविद् थे। शहीद आईपीएस रविकांत सिंह के नाम पर ही डुमरंाव के 11 स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा हर साल क्रिकेट मैच का आयोजन करया जाता है। हर बार उद्घाटन या पुरस्कार वितरण के दौरान उनके परिजन भी शामिल होते है।