दूसरे सेमीफाईनल में मध्य प्रदेश ने बंगाल को हरा फाईनल में बनाई जगह

शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आज दिन बृहस्पतिवार को बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। आज के मैच का उद्घाटन डुमरांव नगर परिषद की चेयरमेन सुनीता गुप्ता व बक्सर की चेयरमेन कमरून निशा के साथ रॉक ग्रूप के राम बहादुर सिंह, राकेश सोनी, अजय सोनी ने संयुक्त रूप से किया।

दूसरे सेमीफाईनल में मध्य प्रदेश ने बंगाल को हरा फाईनल में बनाई जगह

मैच का मुकाबला सुपर ओवर तक गया

केटी न्यूज/डुमरांव

शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आज दिन बृहस्पतिवार को बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। आज के मैच का उद्घाटन डुमरांव नगर परिषद की चेयरमेन सुनीता गुप्ता व बक्सर की चेयरमेन कमरून निशा के साथ रॉक ग्रूप के राम बहादुर सिंह, राकेश सोनी, अजय सोनी ने संयुक्त रूप से किया। आगत अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई। बंगाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बंगाल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरों में अपने सभी विकेट गवांकर केवल 100 रन बनाया। बंगाल की तरफ से अनिकेत ने अधिकतम 18 रन की पारी खेली।

मध्य प्रदेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजय और स्पर्श ने चार चार विकेट चटकाए। 101 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम 20.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 100 रन पर सिमट गई और इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ जिसमें मध्य प्रदेश की टीम एक ओवर में 9 रन हीं बना सकी 10 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई बंगाल की टीम एक विकेट गवांकर 4 रन हीं बना सकी इस प्रकार बंगाल की टीम सुपर ओवर में 6 रन से हार गई।

दूसरे सेमीफाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय यादव को चंदन सिंह और सहदुल यादव के हाथों दिया गया। शुक्रवार को फाइनल मुकाबला बिहार और मध्य पदेश के के बीच खेला जायगा। इस बार टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख एक हजार और उप विजेता को 75 हजार की नगद राशि और टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर को अपाचे बाइक उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। मैच में स्कोरर के रूप में चेतन रहे।