राज्यपाल को कचईनियां के ग्रामीण ने विनोवा वन स्थित कंचनेश्वर शिव मंदिर आने का दिया निमंत्रण
अनुमंडल के कचईनियां गांव के विनोवा वन स्थित प्राचीन कंचनेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने आने के लिए स्थानीय ग्रामीण सह पत्रकार आशुतोष पांडेय ने बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को आमंत्रण पत्र सौंपा है। उनके आमंत्रण पर राज्यपाल ने आने की सहमति जताई है तथा बोले है कि वे शीघ्र वहां आने का प्रोग्राम बना रहे है।
- ग्रामीण सह पत्रकार आशुतोष पांडेय को राज्यपाल ने शीघ्र आने का दिया आश्वासन, सैकड़ो वर्ष पुराना है शिवमंदिर
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल के कचईनियां गांव के विनोवा वन स्थित प्राचीन कंचनेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने आने के लिए स्थानीय ग्रामीण सह पत्रकार आशुतोष पांडेय ने बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को आमंत्रण पत्र सौंपा है। उनके आमंत्रण पर राज्यपाल ने आने की सहमति जताई है तथा बोले है कि वे शीघ्र वहां आने का प्रोग्राम बना रहे है।
आशुतोष ने इस संबंध में बताया कि राज्यपाल ने बहुत ही जल्द विनोबा वन में आने की तिथि तय करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि वे विनोबा वन दर्शन के लिए जरूर चलेंगे। उन्होंने बताया कि उनके साथ समस्त ग्रामीणों की कोशिश है कि विनोबा वन को बिहार सरकार के पर्यटन सर्किट में शामिल किया जाए। राज्यपाल को निमंत्रण देना इस दिशा में किया गया एक छोटा सा प्रयास है।
बता दें कि इसके पूर्व इस मंदिर में आईपीएस अधिकारी रहे विकास वैभव समेत राज्य व देश की कई नामचीन हस्तियां आ चुकी है। यह स्थल कंचनेश्वर महादेव के साथ ही भू-दान आंदोलन के प्रणेता विनोवा भावे की कर्म स्थली भी रही है। भू-दान आंदोलन के समय वे लंबे समय तक यहां प्रवास किए थे।
घने वन के बीच से कल-कल कर बहती कांव नदी के रमणिक तट पर स्थित कंचनेश्वर शिव मंदिर आज भी मानों प्रकृति के गोद में हो। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। आशुतोष ने बताया कि यह जगह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होना चाहिए। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।