बालू तस्करी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त, डीएम-एसपी ने पूरी रात की छापेमारी
बक्सर जिले में अवैध बालू के खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सख्ती से रोकथाम के लिए बुधवार की रात्रि 11 बजे से दो बजे तक जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से डुमरांव नावानगर, गोलंबर, जासो-नदांव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान खनन व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही पुलिस टीम भी मौजूद थी।
- डुमरांव नावानगर, गोलंबर, जासो-नदांव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर चला अभियान
- परिवहन व खनन विभाग ने कुल 16 लाख 75 हजार 600 रूपए का जुर्माना, माल वाहक वाहन चालकों में मचा रहा हड़कंप
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिले में अवैध बालू के खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सख्ती से रोकथाम के लिए बुधवार की रात्रि 11 बजे से दो बजे तक जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से डुमरांव नावानगर, गोलंबर, जासो-नदांव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान खनन व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही पुलिस टीम भी मौजूद थी।
संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान खनन विभाग द्वारा एक ओवरलोड ट्रक, दो गीला बालू लदे ट्रक, पांच बिना ढंके हुए लघु खनिज का परिवहन करते हुए पाए गए। ट्रक एवं एक बिना लाल पट्टी के परिवहन करते हुए वाहन को जप्त किया गया है। इस दौरान अवैध खनन व परिचालन में संलिप्त इन वाहन मालिकों पर खनन विभाग द्वारा लगभग 11 लाख 75 हजार रुपए का आर्थिक दंड निर्धारित किया गया है। जबकि परिवहन विभाग के द्वारा कुल 95 गाड़ियों के विरुद्ध पांच लाख छह सौ रूपये की राशि वसूली की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। पूरी रात विभिन्न मार्गों पर ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों के परिचालन पर ब्रेक लगा रहा। कई वाहन चालक तो प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए दूसरे रास्ते से बचकर निकलते रहे।
बोले डीएम, अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध खनन एवं परिवहन विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बालू के अवैध खनन व परिवहन से सरकार को हर दिन लाखों रूपए के राजस्व की क्षति पहुंच रही है। इसे रोकने के लिए छापेमारी अभियान को तेज किया जाएगा। डीएम ने कहा कि मानक के खिलाफ बालू खनन व परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खनन व परिवहन पदाधिकारी को नियमित छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश भी दिया। डीएम ने कहा कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही, उन्होंने वाहन चालकों से भी परिवहन नियम को पालन करने तथा खनन नियम के तहत बालू का खनन करने की अपील की और कहा कि मानक का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त छापामारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं सदर डीएसपी धीरज कुमार, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, सभी संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।