न्यायिक भवन एवं निवास का मुख्य न्यायाधीश ने किया ऑनलाईन शिलान्यास

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार चंद्रन ने 20 न्यायिक पदाधिकारी के भवन के अलावे प्रधान न्यायाधीश का निवास एवं 60 कर्मचारियों के लिए आवास के भवन निर्माण का संयुक्त रूप से ऑन लाइन शिलान्यास किया............

न्यायिक भवन एवं निवास का मुख्य न्यायाधीश ने किया ऑनलाईन शिलान्यास

- 60 कर्मचारियों का भी बनेगा आवास 

केटी न्यूज/बक्सर

रविवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार चंद्रन ने 20 न्यायिक पदाधिकारी के भवन के अलावे प्रधान न्यायाधीश का निवास एवं 60 कर्मचारियों के लिए आवास के भवन निर्माण का संयुक्त रूप से ऑन लाइन शिलान्यास किया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम पुराने जिला जज के निवास स्थल के पास आयोजित किया गया।

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश के अलावे निरीक्षी न्यायाधीश अरुण कुमार झा  मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्चुल जुड़े रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने किया उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया। संचालन न्यायिक दंडाधिकारी शुभम त्रिपाठी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आशुतोष कुमार झा ने दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक के अलावे सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।