जवही दियर से डेढ़ लाख का भैंसा की चोरी, पशुपालक ने पुलिस से लगाई गुहार
ब्रह्मपुर थाना में रविवार को एक अजीब मामाल सामने आया। थाना क्षेत्र के जवही दियर गांव से आए करीब दर्जनभर ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित आवेदन दे आरोप लगाया है कि गांव के ही नामजदों ने पशुपालक मूसन यादव के पालतू भैंसा की चोरी कर ली है..................
- पुलिस को दिए आवेदन में पशुपालक ने तीन नामजद समेत अन्य को किया है आरोपित, जांच करेगी पुलिस
केटी न्यूज/डुमरांव
ब्रह्मपुर थाना में रविवार को एक अजीब मामाल सामने आया। थाना क्षेत्र के जवही दियर गांव से आए करीब दर्जनभर ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित आवेदन दे आरोप लगाया है कि गांव के ही नामजदों ने पशुपालक मूसन यादव के पालतू भैंसा की चोरी कर ली है। इस संबंध में मुसन ने पुलिस को एक आवेदन भी दिया है।
जिसमें बताया कि गांव के ही सुदर्शन यादव, मनीष यादव, विशाल यादव समेत कुछ अन्य लोगों ने मिलकर 22 जनवरी की रात उसके पालतू भैंसा को पिकअप पर लाद कही ले जाकर बेच दिए है। पीड़ित पशुपालक ने बताया है कि भैंसा की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपया है। हालांकि इस मामले को सुन पुलिस भी कुछ देर के लिए हैरान हो गई।
खास यह कि मुसन के साथ करीब दर्जनभर पशुपालक थाना पहुंचे थे, पशुपालकों ने बताया कि उक्त भैंसा पूरे गांव के पशुपालकों के लिए उपयोगी साबित हो रहा था। चोरों ने उसे चुरा पशु पालकों की मुश्किलें बढ़ा दी है। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। वैसे भैंसा चोरी की घटना की चर्चा ब्रह्मपुर इलाके में पूरे दिन होते रही।