कुरकुरे की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, लाखों की शराब बरामद, एक गिरफ्तार
ब्रह्मपुर पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की शराब लदी एक कंटेनर को जब्त किया है, पुलिस ने चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
- गुप्त सूचना पर ब्रह्मपुर पुलिस को एनएच 922 पर मिली सफलता, डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
- पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही थी शराब की खेप
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की शराब लदी एक कंटेनर को जब्त किया है, पुलिस ने चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। ब्रह्मपुर पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना पर मंगलवार की सुबह एनएच 922 पर निमेज पुल के पास से मिली है। कंटेनर पर कुरकुरे की आड़ में शराब की पेटियां छिपाई गई थी। कंटेनर से ब्लू इंपीरियर ब्रांड के विभिन्न वजन के की कुल 599 पेटियों में 5319 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने ब्रह्मपुर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक कंटेनर बक्सर से ब्रह्मपुर की तरफ आ रही है। इसकी जानकारी एसपी शुभम आर्य को दी गई। एसपी ने तत्काल ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।
एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने निमेज़ पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान बक्सर की तरफ से हरियाणा नंबर की एक कंटेनर जिसका नंबर एचआर 67 बी 6859 था, आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने उक्त कंटेनर को रुकवा जब चालक से पूछताछ की तो पहले तो वह कुरकुरे लदे होने की बात कही। लेकिन जब पुलिस ने कंटेनर खोल दिखाने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां नजर आई। इसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर को लेकर थाना पहुंची।
डीएसपी ने बताया कि कंटेनर में 180 एमएल की 200 पेटी, 375 एमएल की 199 तथा 750 एमएल की 200 पेटियां समेत कुल 599 पेटियों में 5319 लीटर शराब मिला है, जिसकी कीमत लाखों रूपए है। डीएसपी ने बताया कि शराब की उक्त खेप को पंजाब से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। तस्कर की पहचान यूपी के सहारनपुर निवासी मुजीबुर रहमान के रूप में की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर मास्टर माइंड की तलाश में जुट गई है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस का खुफिया तंत्र शराब तस्करों पर भारी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस शराब तस्करों पर पूरी तरह से नकेल कस रही है। जिससे उनका नेटवर्क टूटते जा रहा है।
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी
डीएसपी ने बताया कि शराब लदी कंटेनर को पकड़ने में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष के साथ ही पीएसआई धीरज कुमार व इंद्रजीत के साथ पुलिस बल शामिल थी। डीएसपी ने कहा कि शराब की खेप को सफलता पूर्वक पकड़ने के लिए इसमें शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी रोकना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है।
बड़़ा सवाल, क्या पकड़ा जाएगा मास्टर माइंड
ब्रह्मपुर में शराब लदी कंटेनर पकड़े जाने के बाद अब लोगों में इस बात को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है कि क्या इस बार शराब तस्करी का मास्टर माइंड पकड़ा जाएगा। बता दें कि पूर्व में भी ब्रह्मपुर व नया भोजपुर ओपी में शराब लदी कई कंटेनर पकड़ी जा चुकी है। लेकिन, पुलिस द्वारा किसी भी मामले में मास्टर माइंड को नहीं दबोचा जा सका है। सिर्फ वाहन चालक ही पुलिस की गिरफ्त में आते है। जबकि लाखों रूपए के शराब की तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से दूर रहते है। जिससे शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है।