दुस्साहस: ब्रह्मपुर में पैक्स अध्यक्ष के दरवाजे पर चढ़ शराब माफियाओं ने की हवाई फायरिंग व गाली गलौज

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रदीप मिश्र के दरवाजे पर चढ़ कुख्यात शराब माफिया दिनेश यादव व गुड्डु मिश्र ने गाली-गलौज करने के साथ ही हवाई फायरिंग कर दहशत मचाया है। पीड़ित ने बताया कि उनके दरवाजे पर शराब माफियाओं ने चार से पांच राउंड फायरिंग की है। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।

दुस्साहस: ब्रह्मपुर में  पैक्स अध्यक्ष के दरवाजे पर चढ़ शराब माफियाओं ने की हवाई फायरिंग व गाली गलौज

- सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस, दो को लिया हिरासत में

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रदीप मिश्र के दरवाजे पर चढ़ कुख्यात शराब माफिया दिनेश यादव व गुड्डु मिश्र ने गाली-गलौज करने के साथ ही हवाई फायरिंग कर दहशत मचाया है। पीड़ित ने बताया कि उनके दरवाजे पर शराब माफियाओं ने चार से पांच राउंड फायरिंग की है। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक हथियार बरामद नहीं हुआ था। केशव टाइम्स से बातचीत के दौरान पैक्स अध्यक्ष प्रदीप मिश्र ने बताया कि अचानक उनके दरवाजे पर आकर दिनेश यादव व गुड्डु मिश्र गाली गलौज करने लगे तथा दहशत मचाने के लिए हवाई फायरिंग भी की है। प्रदीप ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। इस घटना के बाद बलुआ के ग्रामीण डरे-सहमे हुए है। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।