शराबबंदी का हाल बेहाल,फॉरेस्टर और वन विभाग के सिपाहियों शराब पीकर झूमे
बिहार के जमुई में शराबबंदी का हाल बेहाल हो गया है। यहां एक हेडमास्टर के शराब के नशे में झूमने के बाद अब फॉरेस्टर और वन विभाग के सिपाहियों का शराब पीते वीडियो वायरल हुआ है।
केटी न्यूज़/बिहार
बिहार के जमुई में शराबबंदी का हाल बेहाल हो गया है। यहां एक हेडमास्टर के शराब के नशे में झूमने के बाद अब फॉरेस्टर और वन विभाग के सिपाहियों का शराब पीते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएफओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल, जमुई के झाझा प्रखंड के नागि नकटी डैम स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनात कर्मचारियों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में फॉरेस्टर अनिल कुमार और सिपाही शिव शंकर कुमार समेत एक अन्य जवान कार्यालय में बैठकर शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शराब की बोतल के साथ चखना भी दिखाई दे रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया है। डीएफओ तेजस जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना राज्य सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े करती है।