प्रेमी ने प्रेमिका को घर मे घुसकर मारी गोली,लोगों ने प्रेमी को भी पीटा

नालंदा में सोमवार को एक युवक ने घर में घुसकर युवती के सीने में गोली मार दी।फायरिंग के बाद आरोपी युवक भागने लगा।

प्रेमी ने प्रेमिका को घर मे घुसकर मारी गोली,लोगों ने प्रेमी को भी पीटा
Crime

केटी न्यूज़/नालंदा

नालंदा में सोमवार को एक युवक ने घर में घुसकर युवती के सीने में गोली मार दी।फायरिंग के बाद आरोपी युवक भागने लगा। गांव वाले भी उसका पीछा करने लगे।जिसके बाद भीड़ ने भाग रहे आरोपी को पकड़ा और पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी। लड़की और युवक दोनों की हालत गंभीर है। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल युवती 20 साल की प्रीति कुमारी है। युवती को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस युवती से बयान लेने की कोशिश में है। वहीं, आरोपी युवक मानपुर थाना क्षेत्र के पुतनिया गांव निवासी नीतीश कुमार है।घटनास्थल से 1 पिस्तौल, 1 कट्टा, 1 कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। 

आरोपी युवक ने कहा कि डेढ़ साल से उसके साथ संबंध में थे। वो लड़की ने बोला था शादी वो मुझसे ही करेगी। हम बोले जब तक रिलेशन चलता है चलाओ। फिर हम अपनी पसंद से शादी कर लेंगे और तुम अपनी पसंद के लड़के से शादी कर लेना। वो बोलती थी कि जब शादी नहीं करोगे तो मेरे साथ रिलेशन में क्यों रहोगे ।हम उसको बोले थे कि बात करोगी तो शादी करना पड़ेगा। फिर नहीं बोलना कि परिवार वाले नहीं मान रहे हैं। वो बोली जान दे देंगे पर किसी और से शादी नहीं करेंगे। तब हमको अपना जैसा फील हुआ। उसको 40 हजार का वन प्लस मोबाइल दिए। वो जीजू को दे दी। उसके पास खराब मोबाइल था। फिर उसको 15 हजार का मोबाइल दिया। कहीं भी ले जाना होता था तो सेफ्टी से ले जाते थे। पिछले महीने भी 20 हजार खर्च किए।वो बोली थी किसी और से शादी करेगा तो तुमको और तुम्हारे परिवार को छोड़ेंगे नहीं। हम बोले थे कि तुम्हीं से शादी करेंगे।

लड़की परिवार वालों के प्रेशर से थाने में शिकायत की थी। वो परिवार वाले के सपोर्ट में आ गई। सब से गुहार लगाए कि शादी करवा दीजिए। वो लोग कहते थे कि मरा जाओगे। आज बोली थी कि दोनों साथ में मरेंगे। उसको एक गोली मारे । फिर जब हम अपने आप पर गोली चलाने लगे तो गोली चली नहीं।युवक ने कहा कि हमदोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 

लड़की को गोली मारकर आरोपी घबराकर पास के एक गोदाम के ऑफिस में छिप गया। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसी बीच बाहर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आक्रोशित लोग ऑफिस की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और आरोपी युवक को बाहर निकालकर बेरहमी से पिटाई कर दी।बेहोश होने तक भीड़ उसकी पिटाई करती रही। कोई लाठी तो कोई लात-मुक्के से उसे मारता रहा।  युवक को बचाने के चक्कर में पुलिस को भी चोट लगी है। घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलीच गांव की है।पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।