बेख़ौफ़ अपराधियों ने 'पीएनबी बैंक' में की 22 लाख की लूट
राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

केटी न्यूज़/पटना
राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना पालीगंज के दुलहिन बाज़ार थाने के जमुई बाजार की है।अपराधियों ने हथियार के बल पर पीएनबी बैंक को निशाना बनाया है।नकाबपोश 6 की संख्या में अपराधियों ने पालीगंज इलाके में बैंक से 22 लाख रुपया की लूट को अंजाम दिया है।
सोमवार को पटना से सटे पलीगांज के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र कोरैया स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े अपराधियों बैंक लूट लिया।बैंक में अपराधी कस्टमर बनकर आए थे। इसके बाद अचानक से हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों को बंधक बना लिया।बंधक बनाने के बाद बैंक के किचन में सभी को बंद कर दिया फिर पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मचारियों से लॉकर खुलवाया। इसके बाद लॉकर से 22 लाख लूट कर फरार हो गए।आरोपी डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और उनके भागने के रास्ते की तरफ भी पता किया जा रहा है।
घटना की जानकारी पाकर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक से करीब 21 लाख की लूट हुई है.पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बैंक खुलने के महज कुछ घटने बाद ही बैंक लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।फिलहाल पुलिस बैंक लूट कांड में अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी है।
बिहार में आये दिन लूट की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।दो दिन पहले ही गया में अपराधियों ने एयरटेल कार्यालय में एक कर्मचारी को गोली मारकर करीब 14.5 लाख रुपये लूट की थी15 जून को आरा के गजराजगंज थाना के चौकीपुर पासवान चौक से ग्रामीण बैंक की सीएसपी से एक लाख बीस हजार की लूट और 8 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा स्टेट बैंक की सीएसपीसे 3 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।बीते हफ्ते ही बिहार के पूर्णिया जिले में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में 3 करोड़ का सोना लूट लिया गया था।आए दिन किसी न किसी बैंक, आभूषण दुकान, घर, सीएसपी सेंटर, पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट की घटना देखने को मिल रही है।