एलजेपी सांसद के बेटे की मौत के मामले में मर्डर का केस दर्ज,परिजनों को हत्या की आशंका

वैशाली सांसद वीणा देवी व विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मंगलवार को दुर्घटना में हुई मौत हो गई थी।

एलजेपी सांसद के बेटे की मौत के मामले में मर्डर का केस दर्ज,परिजनों को हत्या की आशंका
Accident

केटी न्यूज़/वैशाली

वैशाली सांसद वीणा देवी व विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मंगलवार को दुर्घटना में हुई मौत हो गई थी।अब उनके पिता एमएलसी दिनेश सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने एफआईआर में बताया है कि अज्ञात लोगों ने अज्ञात वाहन से राहुल को पोखरैरा में ठोकर मारी है। उन्हें आशंका है कि हत्या के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है।

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पहले वैशाली ढाबा और पोखरैरा टोल प्लाजा पर सीसीटीवी है। दोनों के बीच में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन से राहुल को ठोकर लगी थी, इसलिए ढाबा और टोल के सीसीटीवी की जांच की गई। राहुल 6.49 बजे टोल प्लाजा के वीआईपी लेन से बुलेट से तेजी में निकलते दिखा है। इसके बाद करीब साढे़ तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर हादसा हुआ। 

इस दूरी को तय करने में पांच मिनट लगने की संभावना है। ऐसे में करीब 6.55 बजे शाम में दुर्घटना हुई होगी। उन्होंने बताया कि वैशाली ढाबा के सीसीटीवी में 6.50 से सात बजे के बीच का फुटेज देखा गया। ढाबा के फुटेज में 13 गाड़ियां पोखरैरा टोल की ओर जाती दिखी। जब पोखरैरा टोल प्लाजा का कैमरा खंगाला गया तो वहां 12 गाड़ियां ही पहुंची।लाल कुर्सी लदी एक पिकअप वैन टोल पर नहीं आई। टोल व दुर्घटनास्थल के बीच तीन कट रास्ते हैं। 

पुलिस ने एमएलसी के आवेदन पर हत्या की धारा में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है। अज्ञात पिकअप वैन का सुराग ढूंढा जा रहा है, जिससे राहुल की बुलेट में ठोकर लगी थी। एमएलसी दिनेश सिंह के आवेदन पर हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन में आशंका व्यक्त करते हुए एमएलसी ने कहा है कि हत्या के उद्देश्य से अज्ञात वाहन से ठोकर मारकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। संदिग्ध पिकअप वैन की तलाश की जा रही है।