स्कूल की दो महिला टीचर की सैलरी कटी, रंगे हाथ ये काम करते हुए पकड़ी गई

बिहार के वैशाली जिले में गौरोल प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय की 2 महिला टीचरों की सैलरी कटने का मामला सामने आया है। दोनों टीचरों की सैलरी शिक्षा विभाग द्वारा काटी गई है।

स्कूल की दो महिला टीचर की सैलरी कटी, रंगे हाथ ये काम करते हुए पकड़ी गई
Crime

केटी न्यूज़/वैशाली

बिहार के वैशाली जिले में गौरोल प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय की 2 महिला टीचरों की सैलरी कटने का मामला सामने आया है। दोनों टीचरों की सैलरी शिक्षा विभाग द्वारा काटी गई है।दोनों स्कूल में ड्यूटी के समय पढ़ाने की बजाया मोबाइल चलाती रंगे हाथों पकड़ी गई थीं।दोनों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी औचक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे थे। इसी दौरान अधिकारी ने उन्हें क्लास में मोबाइल पर व्यस्त देख लिया और मौके पर ही फटकार लगाई।इसके साथ ही टीम को दोनों टीचरों की एक दिन की सैलरी काटने का आदेश दे दिया।जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रखंड गोरौल शिक्षा अधिकारी से 24 घंटे में मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।शिक्षा अधिकारी ने दोनों को रंगे हाथों पर पकड़े जाने पर मौके पर ही उनसे सवाल जवाब किए।

प्रधानाध्यापक को बुलाकर उन्हें भी फटकार लगाई और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। प्रधानाध्यापक को दोनों टीचरों के खिलाफ स्कूल लेवल पर कार्रवाई करने को कहा गया है। दूसरी ओर, औचक निरीक्षण होने से और टीचरों के खिलाफ मौके पर इस तरह कार्रवाई होने से पूरे स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है।