सनकी पति: पत्नी से झगड़ा कर दो बेटियों की रेता गला, थानाध्यक्ष व दरोगा पर चाकूओं से किया हमला घायल
पत्नी से किसी बात को लेकर पति अनबन हो गयी। दोनों के बीच बातचीत बंद हो गयी। जिसके बाद पति ने खौफनाक कदम उठाया और दो बेटियों की गलारेत कर घायल दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी। घटना बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र मदनपुर संघत रोड में हुई है। आरोपी पिता कि पहचान छोटू सिंह के रूप में हुआ। छोटू की अपनी पत्नी माधुरी देवी से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
केटी न्यूज/पटना
पत्नी से किसी बात को लेकर पति अनबन हो गयी। दोनों के बीच बातचीत बंद हो गयी। जिसके बाद पति ने खौफनाक कदम उठाया और दो बेटियों की गलारेत कर घायल दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी। घटना बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र मदनपुर संघत रोड में हुई है। आरोपी पिता कि पहचान छोटू सिंह के रूप में हुआ। छोटू की अपनी पत्नी माधुरी देवी से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
रविवार कि रात अचानक छोटू सिंह का एक बार फिर पत्नी माधुरी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। हमले में पत्नी माधुरी बचकर कमरे में से बाहर निकली। आरोपी पति भी धारदार हथियार लेकर पत्नी के पीछे दौड़ा। जब पत्नी नही मिली तो सात साल की बेटी अर्पिता कुमारी और तीन साल की आराध्या कुमारी कर गला रेत दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर पर भी हमला कर दिया। पत्नी माधुरी ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएचओं राजेश कुमार और एसआई पप्पू पासवान पर भी हमला कर दिया। जिसमें दोनों लोग घालय हो गये। परन्तु पुलिस की टीम छोटू को पकड़ने में सफल रही।
इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और तत्काल दोनों बच्चियों को उठाकर मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां बच्चियों का इलाज करने वाले डॉक्टर कुमार जय ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। डा. कुमार ने बताया कि अर्पिता का दाएं ओर गले की एक नस कट गई है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि रात में किसी ने फोन कर घटना की जानकरी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो छोटू घर पर छिप गया। घर में दो बेटियां लहुलूहान चिल्ला रही थीं। पुलिस की टीम ने दोनों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जब आरोपी को पकड़ने गए, तो उसने हम लोगों पर भी हमला कर दिया।