बाइक सवार अपराधियों ने डुमरांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से सरेराह की मारपीट

डुमरांव में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा सीएसपी संचालक से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। सीएसपी संचालक के अनुसार एक स्पलेंडर बाक से तीन लोग आए और मारपीट करने लगे। जिसमें संचालक को चोंटे भी आयी है।

बाइक सवार अपराधियों ने डुमरांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से सरेराह की मारपीट

 केटी न्यूज/बक्सर

डुमरांव में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा सीएसपी संचालक से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। सीएसपी संचालक के अनुसार एक स्पलेंडर बाक से तीन लोग आए और मारपीट करने लगे। जिसमें संचालक को चोंटे भी आयी है। सीएसपी संचालक की पहचान तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के छोटका राजपुर गांव निवासी अंकित सिंह पिता धर्मेंन्द्र सिंह के रूप में हुई है। अंकित के अनुसार सुबह:10ः30 बजे लगभग हुई। जब वे गांव से डुमरांव बैंक ऑफ बड़ौैदा से सामने अपने सीएसपी केन्द्र आ रहे थे। उसी कृषी कॉलेज मोड़ के समीप स्पलेंडर बाइक पर तीन बाइक सवार आए ओवर टेक किया। 

अचानक मारपीट करने लगे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष शंभुभगत ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के साथ मारपीट किया है। आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज जांच की गयी है। जिसमें मारपीट करते हुए देखे जा रहे है। वहीं दर्जन भर से अधिक लोगों की भीड़ मौजूद है।