दुस्साहस, बक्सर में डीएसपी ऑफिस के पास बंद घर में भीषण चोरी, उड़ाए 10 लाख के आभूषण समेत कीमती सामान

जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों ने बक्सर पुलिस को चुनौती देते हुए डीएसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित कॉलोनी के एक घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में बेटी की शादी के लिए रखे गए 10 लाख रूपए मूल्य के सोने व चांदी के आभूषणों के अलावे टीवी, लैपटाप, मिक्चर मशीन, चूल्हा, महंगे कपड़े, 100 से अधिक साड़ियां समेत अन्य कीमती सामानों को चुरा लिया है।

दुस्साहस, बक्सर में डीएसपी ऑफिस के पास बंद घर में भीषण चोरी, उड़ाए 10 लाख के आभूषण समेत कीमती सामान

- परिवार के एक बच्चें का मुंडन करने मुंडेश्वरी धाम गया था परिवार, बेटी की शादी के लिए घर में रख गया था आभूषण व कीमती सामान

- पिछले दरवाजे को तोड़ चोरों ने दिया है घटना को अंजाम

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों ने बक्सर पुलिस को चुनौती देते हुए डीएसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित कॉलोनी के एक घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में बेटी की शादी के लिए रखे गए 10 लाख रूपए मूल्य के सोने व चांदी के आभूषणों के अलावे टीवी, लैपटाप, मिक्चर मशीन, चूल्हा, महंगे कपड़े, 100 से अधिक साड़ियां समेत अन्य कीमती सामानों को चुरा लिया है।

बुधवार की सुबह जब परिवार मुंडेश्वरी धाम से लौटा तथा पिछले दरवाजे को खुला पाया तो सन्न रह गया। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।चोरी की यह वारदात डीएसपी कार्यालय के सामने व मॉडल थाना के समीप स्थित सोन नहर प्रमंडल की कॉलोनी निवासी लालबाबू ठाकुर के घर में हुई है।

लालबाबू सोन नहर प्रमंडल में उच्च वर्गीय कर्मचारी हैं। उनके बेटी की शादी सात जून को होने वाली थी। पीड़ित ने बताया कि बेटी की शादी केे लिए परिवार वर्षों से गाजीपुर के प्रसिद्ध ज्वेलर्स बब्लू अग्रवाल की दुकान से आभूषणों की खरीददारी कर उसे घर में रखा था, इसके अलावे दहेज के लिए टीवी, लैपटॉप, मिक्सर, चूल्हा, महंगे सूट, लहंगा, 100 से अधिक साड़ियां और वर पक्ष के लिए खरीदे गए 40-50 सूट सहित लाखों रुपये की संपत्ति इकट्ठा कर रखी थी, जिसे चोरों ने चुरा लिया। इस मामले में पीड़ित गृह स्वामी ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

पिछला दरवाजा तोड़ चोरों ने दिया घटना को अंजाम

चोरी की इस वारदात को पिछला दरवाजा तोड़कर अंजाम दिया गया है। चोरी की इस घटना को लेकर मोहल्ले में दहशत है और लोग पुलिस की कार्यशैली व गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि सोमवार की रात ही मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव में भी इसी तरह की बड़ी चोरी हुई थी। चोरों दंगौली निवासी गोपालजी सिंह के घर से 12 लाख रूपए के आभूषण व कीमती सामान चुरा लिए थे।

पुलिस अभी इस मामले का उद्भेन नहीं कर पाई थी कि चोरों ने अब जिला मुख्यालय व मॉडल थाना के समीप चोरी की वारदात को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। दोनाे चोरियों में एक समानता है कि दोनों घरों में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, जिस कारण लाखों रूपए के आभूषण चोरों के हाथ लगे है। चोरी की इस घटना के बाद लोग अब सवाल उठा रहे हैं

कि जब डीएसपी कार्यालय व नगर थाने के सामने ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं शहरी क्षेत्र में हुई चोरी की इस घटना ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठा दिए है। वहीं, शहर की सुरक्षा व मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए सीसीटीवी भी ऐसी वारदातों को रोकने या चोरों की शिनाख्त में विफल साबित हुआ है।

फारेसिक टीम ने लिया जाएजा

पुलिस ने चोरी की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए फारेंसिक टीम का सहारा लिया है। बुधवार को घटना स्थल पहुंची फारेंसिक टीम ने उक्त घर से कई नमूने एकत्र कर अपने साथ ले गई। फारेंसिक टीम वैज्ञानिक पद्धति से इस घटना की गुत्थी सुलझाने तथा वारदात में शामिल चोरों का पता लगाने का काम करेगी। देखना है कि पुलिस का यह तरकीब कितना कारगर हो रहा है। बता दें कि इसके पहले जिले के कई अन्य जगहों पर हुई चोरियों के उद्भेदन में फारेंसिक टीम को अबतक कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है।

कहते है थानाध्यक्ष

सोन नहर प्रमंडल स्थित कॉलोनी के एक घर में चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है। पुलिस वैज्ञानिक पद्धति से इस घटना में शामिल चोरों के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। बहुत जल्द घटना में शामिल चोरों को पकड़ लिया जाएगा। - मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, मॉडल थाना, बक्सर