बिजली चोरी के आरोप में छह पर एफआईआर दर्ज, 1.41 लाख का लगा जुर्माना
केटी न्यूज/बक्सर
बिजली कंपनी की टीम राजस्व वसूलने और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़े जा रहे है। बिजली विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
इसी क्रम में दलसागर सेक्शन के उमरपुर पंचायत के नाट में एसडीओ रविराज के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। जिसकी जानकारी जेई हिमांशु कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को विद्युत ऊर्जा की चोरी की जांच के लिए एक जांच दल गठन किया गया था। जांच टीम में रविराज, सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बक्सर ग्रामीण, हिमांशु कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दलसागर, शिवम कुमार उपाध्याय मानवबल, अखिलेश कुमार सिंह, मानवबल छोटक साह, मानवबल, मनीष कुमार गुप्ता, मानवबल शामिल रहे।
जांच दल लगभग 10रू15 बजे नाट निवासी स्व. मोहम्मद हुसैन के पुत्र मोहम्मद रहमान के आवसीय परिसर पर पहुंचा तो पाया कि इनके द्वारा परिसर में मीटर से मेन सर्विस वायर को बाईपास करके विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिनके उपर 20 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद जांच दल इस्लाम खां के आवासीय परिसर में छापेमारी की। इस दौरान ये भी गलत तरीके से बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके उपर 45 हजार 700 रुपये जुर्माना लगाया गया।
इसके बाद छोपमारी दल आजाद अहमद को बिजली चोरी के करने के आरोप में चिन्हित करते हुए नौ हजार 400 रुपये का जुर्माना लगाया। विश्वेसर भगत भी गलत तरीके से बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके उपर 13 हजार 13 हजार 257 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
वही सुरेश राम पिता रामबचन पासवान भी गलत तरीके से बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके उपर 31 हजार 121 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि कमलेशवर राम पर बिजली चोरी के मामले में 20 हजार 831 रुपये का जुर्माना बकाया राशि के साथ लगाया गया है।