पशु तस्करी का भंडाफोड, एक ट्रक पर लदी 35 मवेशी बरामद, तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त
- यूपी से बंगाल ले जा रहा था पशु तस्कर
- शुक्रवार को अल सुबह गुप्त सूचना पर कोरानसराय पुलिस को मिली सफलता
- ट्रक पर भेड़ बकरियों की तरह लदी थी बिना बछड़े वाली गाय, फर्स्ट ऐड व चारा पानी की भी नहीं थी व्यवस्था
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को अल सुबह कोरानसराय पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक ट्रक पर लदी बिना बछड़े वाली 35 गाय व भैंस को बरामद किया है। पुलिस ने बरामद मवेशियों को आदर्श गौशाला बक्सर पहुंचाने के साथ ही तस्कर सह ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। वही ट्रक भी जब्त कर ली गई है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। ट्रक में न तो जानवरों का मेडिकल प्रमाण पत्र था और न ही चारा पानी की व्यवस्था। यहां तक कि उक्त वाहन में फर्स्ट ऐड किट भी नहीं था। सभी मवेशियों को भेड़ बकरियों की तरह लादा गया था। इस मामले में पशु कु्ररता निवारण के निरीक्षक कृष्णा कुमार के बयान पर ट्रक मालिक सह तस्कर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शिवपुर डेरा गांव निवासी नंद कुमार यादव पिता स्व. सीताराम यादव के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराया है।
पुलिस ने नंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है। पशु क्रुरता अधिनियम के निरीक्षक कृष्णा कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक पर मानक से अधिक पशुओं को लादा गया था। ट्रक चालक सह तस्कर के पास न जरूरी कागजात थे और न ही ट्रक में पशुओं के चारा पानी तथा फर्स्ट ऐड की व्यवस्था थी। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रक को यूपी से बंगाल ले जाया जा रहा था। वही कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
तस्करों की आपसी लड़ाई में पुलिस को मिली सफलता
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सफलता पशु तस्करों के आपसी लड़ाई में मिली है। बताया जाता है कि मझवारी के एक पशु तस्कर के मवेशी लदे वाहन को नंद कुमार ने झारखंड इलाके में पकड़वाया था। इसी से खार खाए उक्त तस्कर ने भी कोरानसराय पुलिस को इसकी सूचना दे मवेशियों से लदी ट्रक को पकड़वाने में पुलिस की मदद की।
बताया जाता है कि कोरानसराय पुलिस को उक्त पशु तस्कर ने ही इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद कोरान सराय पुलिस सुबह करीब चार बजे खलवा ईनार के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाने लगी। इसी दौरान ट्रक नंबर बीआर 44 जीए 5830 आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रूकवाया तो ट्रक के डाला को तिरपाल से ढंक उसके अंदर कुल 35 पशुओं को लादा गया था। जिसे देख पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया।
रोक के बावजूद नहीं थम रही पशुओं की तस्करी
बता दें कि पशुओं की तस्करी पर रोक है। पशु व्यवसायियों को सिर्फ दुधारू व स्वस्थ्य पशुओं की खरीद बिक्री की छूट दी गई है। पशुओ की ढुलाई के लिए वाहन में मवेशियों की संख्या निर्धारित की गई है। वही उसके साथ स्वस्थ्य होने का मेडिकल प्रमाण पत्र, चारा पानी की व्यवस्था, फर्स्ट ऐड आदि जरूरी है। लेकिन कोरानसराय पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा उस पर ऐसा कुछ भी नहीं था।