फर्नीचर के आड़ में तस्करी का भंडाफोड़, 10 लाख की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर शराब लदी एक कंटेनर को जब्त किया है। उक्त कंटेनर पर फर्नीचर की आड़ में 10 लाख रूपए मूल्य की शराब व बियर की पेटिया छिपाई गई थी। जिसे जब्त करने के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

फर्नीचर के आड़ में तस्करी का भंडाफोड़, 10 लाख की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

- वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया शराब की खेप

केटी न्यूज/बक्सर

पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर शराब लदी एक कंटेनर को जब्त किया है। उक्त कंटेनर पर फर्नीचर की आड़ में 10 लाख रूपए मूल्य की शराब व बियर की पेटिया छिपाई गई थी। जिसे जब्त करने के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक राज ने इस संबंध में बताया कि सुबह 8 बजे वीर कुंवर सिंह सेतु पर नियमित जांच के दौरान एक कंटेनर आती दिखाई पड़ी। उत्पाद विभाग की टीम ने जब उक्त कंटेनर को रूकवा चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि कंटेनर में फर्नीचर लदा है। लेकिन, वह पुलिस की पूछताछ में घबड़ाने लगा। उसकी घबड़ाहट से टीम को शक हुआ तथा स्कैनर से जांच करने पर कंटेनर में फर्नीचर के नीचे दबी शराब की पेटियां नजर आई।

जब गहन तलाशी ली गई तो चालक की सीट के पीछे एक तहखाना मिला, जिसमें शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। शराब को नजरों से बचाने के लिए कंटेनर में सोफा, अलमारी और अन्य लकड़ी के फर्नीचर रखे गए थे। इन फर्नीचरों के भीतर छुपाकर शराब की पेटियां रखी गई थी। कंटेनर में 99 पेटी शराब में कुल 1188 बोतल शराब के अलावे एक पेटी बीयर भी बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।

इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले पूछताछ शुरू किया। इस दौरान उसने स्वीकार किया कि कंटेनर में शराब की खेप लदी है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार तस्कर सह चालक की पहचान मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना के मंझौरा गांव निवासी योगी मेहरा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि शराब की यह खेप आगरा से दरभंगा लेकर जा रहा था। 

प्रभारी उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इस कंटेनर को जब्त किया गया है।