मिठाई विक्रेता की गिरफ्तारी पर क्यों उग्र हुए नियाजीपुर के ग्रामीण खाली हाथ लौटी पुलिस

मिठाई विक्रेता की गिरफ्तारी पर क्यों उग्र हुए नियाजीपुर के ग्रामीण खाली हाथ लौटी पुलिस

- गुप्त सूचना पर दुकान से शराब, कट्टा व गोली बरामद करने के आरोप में दुकानदार की हुई थी गिरफ्तारी

- ग्रामीणों ने कहा साजिश के तहत पकड़ रही थी पुलिस

केटी न्यूज/सिमरी

बुधवार को सुबह नियाजीपुर बाजार के एक मिठाई दुकानदार को गिरफ्तार कर रही पुलिस टीम को स्थानीय ग्रामीणों के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के विरोध के आगे आखिरकार पुलिस को उक्त आरोपी को छोड़ना पड़ा। बाद में पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। मिली जानकारी के अनुसार रामदास राय के डेरा ओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि नियाजीपुर बाजार स्थित ददन साह के मिठाई दुकान में शराब व अवैध कट्टा छिपाकर रखा गया है। संयोग से उस समय तिलक राय के हाता ओपी पुलिस नियाजीपुर बाजार में ही गश्ती अभियान चला रही थी। रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी संजय विकास त्रिपाठी ने इसकी सूचना तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार को दी।

उनके निर्देश पर गश्ती टीम ने ददन साह के पुत्र मन्नू साह के मिठाई दुकान में छापेमारी कर एक चौकी के नीचे से पांच पीस फ्रुटी पैक शराब के साथ ही एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद करने के साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर ली। पुलिस की हिरासत में मन्नू को देख ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस वाहन को घर भोजपुर कोईलवर तटबंध पथ को नियाजीपुर बाजार में जाम कर दिया। लोगों से खुद को घिरती देख पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। तत्काल दोनों ओपी के साथ ही सिमरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीण मन्नू को निर्दोष बता रहे थे तथा गुप्त सूचना देने वाले को पकड़कर उनके सामने लाने की जिद कर रहे थे। मामले को गंभीर होते देख तत्काल पंचायत प्रतिनिधियों को मौके पर बुलवाया गया। इस दौरान स्थानीय निवासी तथा सिमरी प्रखंड प्रमुख नीरज पाठक, राजापुर पंचायत के मुखिया मदन राय, एकौना मुखिया अशोक राय समेत दर्जनभर पंचायत प्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटना स्थल पर पहंुच लोगों तथा पुलिस के बीच जारी गतिरोध को समाप्त कराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। 

बोले ग्रामीण अपराधी चरित्र का नहीं है दुकानदार

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने जिस मिठाई दुकानदार को शराब व कट्टा रखने के आरोप में पकड़ा है वह अपराधिक चरित्र का नहीं है तथा उसकी छवि साफ सुथरी है। किसी ने साजिश के तहत पुलिस से मिलीभगत कर उसे फंसाने की नियत से उसके दुकान में हथियार व शराब रखे है। यही कारण है कि ग्रामीण पुलिस को सूचना देने वाले मुखबिर का नाम सार्वजनिक करने की मांग कर करे थे। लेकिन पुलिस उसका नाम सार्वजनिक नहीं कर रही थी। इसी बात को ले विवाद बढ़ गया था। पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद बाद में तय किया गया कि इस मामले की जांच की जाएगी कि आखिर कैसे उसके दुकान में हथियार और शराब पहुंचा। 

दो थानों का बार्डर इलाका है नियाजीपुर बाजार

बता दें कि नियाजीपुर बाजार तिलक राय के हाता ओपी और रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र का बार्डर इलाका है। बाजार पूर्वी छोर का हिस्सा रामदास राय के डेरा ओपी तथा पश्चिमी भाग तिलक राय के हाता ओपी के अंतर्गत आता है। मन्नू की मिठाई दुकान सड़क से पूरब है। जिस कारण यह रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में तिलक राय के हाता ओपी पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी किए जाने से भी ग्रामीण नाराज थे।