कंटेनर से कोलकाता जा रही 50 लाख रुपए की शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
- राजपुर पुलिस ने जब्त किया ट्रांसपोर्ट कंपनी का 350 पेटी शराब व कंटेनर
- चालक, खलासी समेत तीन से की जा रही है पूछताछ
केटी न्यूज / बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रूपापोखर गांव से बुधवार की सुबह पुलिस ने एक कंटेनर से 350 पेटी विदेशी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी चालक आमीर, खलासी वारिस तथा राजेश कुमार राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। राजपुर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया कि विदेशी शराब दिल्ली से कोलकाता के लिए ऐमेजन पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्ट बुक किया गया था। इसी कंटेनर में चौबे की छावनी गांव निवासी राजेश कुमार राय का भी सामान लाया गया था। लोड सामान को उतारने के दौरान हुए विवाद में पुलिस को मिली सूचना के बाद जब्त कर लिया गया।
इस बारे में राजेश कुमार राय ने पुलिस को बताया है कि वह दिल्ली में रहकर दुकान चलाता था। वहां दुकान बंद होने के बाद वहां से सभी सामान को गांव लाने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी को दो माह पहले 27 हजार रुपए में बुक कराया था। दो दिन बाद कंपनी ने 50000 का बिल भेज दिया। विरोध जताने पर कंपनी ने माल को रोक दिया। पुनः दो महीने बाद सामान को ट्रांसपोर्ट के जरिए गांव लाने के लिए कहा तो कंपनी वाले ने भाड़ा के अलावा सामान रखने के किराया भी जोड़ लिया। राजेश कुमार ने तीस हजार रुपया ऑनलाइन कंपनी को पेमेंट कर दिया। 26 नवंबर को भुगतान किए जाने के बाद कंपनी ने दिल्ली से सामान कंटेनर में भेज दिया।
चालक ने डायल 100 पर कॉल कर दी जानकारी :
30 नवंबर कि सुबह कंटेनर कोचस के रास्ते राजपुर तियरा पेट्रोल पंप के समीप मिलने पर राजेश ने गाड़ी लेकर अपना सामान रख लिया। जिसको लेकर कंपनी वाले को व्हाट्सएप पर मैसेज किया एवं अपने गायब सामान के बदले कंटेनर से शराब की पांच पेटियां भी उतार ली। इसके बाद हरियाणा के नुहू जिला अंतर्गत गोलपुरी गांव के रहने वाला चालक आमिर ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। चुकी मामला शराब का था तो पुलिस ने तत्परता दिखाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर समेत शराब राजपुर थाने में लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस चालक आमिर, खलासी वारिस एवं राजेश कुमार राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपए :
एसडीपीओ गोरखर राम निरीक्षक दिलीप कुमार पाठक एंटी लिकर टास्क फोर्स प्रभारी सुभाष चंद्र प्रसाद ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर बताया कि विदेशी शराब की कीमत 50 लाख रुपए है। इस मामले को लेकर पुलिस भी पशोपेश में है। बिहार में शराब अवैध है। जबकि चालक के पास शराब रखने तथा ढुलाई करने का वैध कागजात है। पुलिस इस मामले में वरीय अधिकारियों से सलाह मशविरा कर रही है। फिलहाल यह मामला पुलिस प्रशासन एवं नियम कानून के जानकार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।