स्कूल के गेट से किशोर का अपहरण, पांच किलोमीटर दूर ले जा अपहर्ताओं ने छोड़ा

सोमवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव के स्कूल के पास एक छात्र के अपहरण की कोशिश की गई। हालांकि, अपहरण के बाद अपहर्ता गांव से पांच किलोमीटर दूर ले जाकर उसे छोड़ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वही घटना के बाद से स्कूल के छात्रों व गांव के बच्चों में हड़कंप मच गया है।

स्कूल के गेट से किशोर का अपहरण, पांच किलोमीटर दूर ले जा अपहर्ताओं ने छोड़ा

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव की है घटना, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव के स्कूल के पास एक छात्र के अपहरण की कोशिश की गई। हालांकि, अपहरण के बाद अपहर्ता गांव से पांच किलोमीटर दूर ले जाकर उसे छोड़ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वही घटना के बाद से स्कूल के छात्रों व गांव के बच्चों में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि अपहर्ता शायद किसी दूसरे छात्र का अपहरण करने की नियत से आए थे, वे गफलत में दूसरे छात्र को उठा ले गए तथा जब उन्हें गलती का अहसास हुआ तो उसे वापस छोड़ दिए। 

बच्चें को छोड़ने के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस को बुला बच्चे को सौंप दिया। मामले में पुलिस बच्चे व परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आकाश ठाकुर कैमूर के रामगढ़ थाना के महुवारी निवासी धनजी ठाकुर का पुत्र है। जो अपने पापा के ननिहाल पवनी निवासी कलक्टर ठाकुर के घर रहकर पढ़ाई करता है। वह पवनी के आदर्श बालिका मध्य विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ता है। आकाश ने बताया कि सोमवार को स्कूल खुलने के समय पहुंचा था। वह स्कूल के बाहर खड़ा अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था तभी एक बोलेरो वाहन रुकी जहा दो लोग वाहन से बाहर निकले व मुझे जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया। वे आपस मे किसी से बात कर रहे थे कि उनका काम हो गया। मगर, उनके बीच क्या बाते आयी जो मुझे रेलवे क्रासिंग के बाद चौसा लाये वे महादेवा घाट के समीप नहर(गंगा पम्प कैनाल) सुनसान देख बोलेरो से उतारकर बक्सर की ओर चल दिये। इसी बीच मैं रोते-रोते चिल्लाया तो ग्रामीण जुट गए और उन्हीं लोगों ने पुलिस को सूचना दे बुलाया। 

इधर, पुलिस द्वारा घटना की जानकारी के बाद परिजनों को सूचना दे बुलाया। आकाश व उसके परिजनों से पूछताछ की जहा परिजनों ने बताया कि उनसे किसी से कोई दुश्मनी नही हमलोग गरीब व्यक्ति है। ऐसा कैसे व क्यों हुआ? उन्हें कुछ पता नही। खैर उनका बच्चा वापस मिल गया। इधर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया अपहरण की घटना की सूचना मिली थी, जांच भी की गई। मगर, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। बच्चा भटक कर चला आया होगा। हालांकि, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।