शराब की खेप के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार
कोरानसराय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कचईनिया गांव के अनुसूचित जाति बस्ती में छापेमारी कर एक महिला तस्कर को देशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दी है।

केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कचईनिया गांव के अनुसूचित जाति बस्ती में छापेमारी कर एक महिला तस्कर को देशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दी है। उसके पास से पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब मिला है। गिरफ्तार तस्कर तेतरी देवी पति दीनानाथ नट दखिनाव डेरा गांव की रहने वाली है तथा वह पिछले कुछ दिनों से कचईनिया अनुसूचित जाति बस्ती में अपने बेटी के घर रह शराब की तस्करी कर रही थी।
कोरासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कचईनिया अनुसूचित जाति बस्ती में एक महिला शराब की तस्करी कर रही है। इस सूचना पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई, इस दौरान उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।