बक्सर स्टेशन पर पोर्टिको में सो रहे यात्री का मोबाईल चुराते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ चोर

बक्सर स्टेशन पर पोर्टिको में सो रहे यात्री का मोबाईल चुराते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ चोर

- सीसीटीवी फुटेज देख आरपीएफ ने की त्वरित कार्रवाई

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर आरपीएफ की टीम ने आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत शुक्रवार को एक रेल यात्री के पाकेट से मोबाईल फोन चुराते एक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर को बरामद मोबाईल के साथ जीआरपी को सौंप दिया गया। जीआरपी ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल

भेज दिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए आरपीफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर आपरेशन यात्री सुरक्षा चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एएसआई सुबोध कुमार सिपाही राजमुकुल कुमार एवं

अशोक कुमार द्वारा सीसीटीबी फुटेज के माध्यम से देखा गया कि एक युवक बक्सर रेलवे स्टेशन के पोर्टिको में सोए हुए व्यक्ति के पास बैठा हुआ है तथा उसके पहने हुए पैंट की जेब से कुछ निकाल रहा है। जब रेसुब पोस्ट बक्सर के अधिकारी व स्टाफ के

द्वारा गुप्त निगरानी किया गया तो वह व्यक्ति सोये हुये यात्री की पैन्ट की जेब से मोबाइल फोन निकाल कर जाने लगा। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार चोर की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव

के सुभाष राजभर के पुत्र चुनमुन राजभर के रूप में हुई है। जबकि पीड़ित यात्री उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला निवासी राहुल यादव था। उसे पुणे जाना था तथा वह ट्रेन के इंतजार के दौरान पोर्टिको में सो गया था। इस मामले में सहायक उपनिरीक्षक सुबोध कुमार ने चोर के खिलाफ जीआरपी मेें एफआईआर दर्ज कराया है।