बोलेरो में तहखाना बना हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार

बोलेरो में तहखाना बना हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार

- जब्त बोलेरो से विभिन्न ब्रांडो के 325.44 लीटर शराब बरामद, तिलक राय के हाता ओपी पुलिस को अहले सुबह नियाजीपुर से मिली सफलता

केटी न्यूज/सिमरी

तिलक राय के हाता ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के नियाजीपुर बाजार पुल के पास से शराब से लदी एक बोलेरो को पकड़ा है। पुलिस ने उसके चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता सोमवार की सुबह करीब पांच बजे मिली है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिमरी दुधीपट्टी निवासी चुनमुन तुरहा पिता श्रीभगवान प्रसाद उर्फ छोटक तुरहा के रूप में हुई है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली में शराब की डिमांड पूरी करने की नियत से तस्कर गंगा पुल के रास्ते एक बड़ी खेप लेकर आने वाले है।

इस सूचना पर तत्काल तिलक राय के हाता ओपी पुलिस को वाहन जांच अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने नियाजीपुर बाजार में पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान जब उक्त बोलेरो आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रोक जब पूछताछ शुरू की तो ड्राइवर बहाने बनाने लगा। हालांकि उपर से देखने में वाहन मंे कुछ नजर नहीं आया।

लेकिन पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जब सूक्ष्मता से पड़ताल की तो बोलेरे के अंदर बने तहखाना से विभिन्न ब्रांडो की शराब की पेटिया निकलने लगी। जिसका कुल वजन 325.44 लीटर था। डीएसपी ने बताया कि इसके बाद चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

वही पुलिस सूत्रों की मानें तो उक्त तस्कर ने कई अन्य लोगों के नाम भी गिनाए है। पुलिस उसकी पड़ताल तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रेस वार्ता के दौरान तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी लालबाबू सिंह भी मौजूद थे।