सिमरी रामोपट्टी में जमीन विवाद में चटकी लाठियां, आधा दर्जन जख्मी
- गंभीर अवस्था में प्राथमिक इलाज के बाद तीन रेफर
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय रामोपट्टी गांव के बधार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चटकी। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है। जख्मियों में तीन की हालत गंभीर है। जिन्हें स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना गुरुवार सुबह की है। मामला खेत जोतने को लेकर उत्पन्न विवाद से हुआ। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर घायल पक्ष की ओर से थाने में नामजद शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर जख्मी दीपक पाण्डेय ने बताया कि घटना के समय वह ट्रैक्टर से खेत की
जुताई कर रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के जितेन्द्र चौधरी अचानक अपने दल-बल के साथ वहां पर पहुंचे और अचानक उनलोगों ने लाठी डंडे से हमलोगों की पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में सुरेश्वर पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, ओमजी पाण्डेय व दीनानाथ पाण्डेय को गंभीर
चोटें आई है। वहीं जब शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो नामजद धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर एक पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इस घटना को ले गांव में गुटीय तनाव व्याप्त है।