सिमरी में जमीन विवाद में गरजी बंदूक, जांच में जुटी पुलिस

सिमरी में जमीन विवाद में गरजी बंदूक, जांच में जुटी पुलिस

- दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने व छिनतई का लगाया आरोप

केटी न्यूज/सिमरी

सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय हल्वा पट्टी गांव मंे शनिवार को दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष के जगदीश पांडेय ने पुलिस को आवेदन दे बताया है कि वे जमीन में शौचालय के लिए गड्ढा खुदवा रहे थे इस दौरान उनके भाई राजनारायण पांडेय के पुत्र विनतेश पांडेय ने जान मारने की नियत से कट्टे से फायर करने लगा।

पिता पुत्र ने मिलकर मेरी पिटाई की है तथा निर्माण सामग्री खरीदने के लिए रखे 20 हजार रूपए व सोने का सिकड़ी छिन लिया है। वही दूसरे पक्ष के विनतेश पांडेय ने अपने चाचा रामनारायण पांडेय उर्फ छोटक पांडेय तथा उनके दोनों पुत्रों पर दरवाजे पर आकर राड तथा लाठी से पिटने, सोने का चेन व 2 हजार रूपए नगद छिनने का अरोप लगाया है। दोनों पक्षों का एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसडीपीओ अफाक अंसारी ने कहा कि दोनों पक्षों का आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।