कोरानसराय में यूपी से लाई गई थी जाली नोट की खेप, एक और गिरफ्तार

दशहरा मेला के दौरान कोरानसराय बाजार से एक युवक 500 रूपए के जाली नोट के साथ गिरफ्तार हुआ था। उसके पास से पुलिस ने 500 रूपए मूल्य के कुल 13 जाली नोट बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने गुरूवार को एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कोरानसराय में यूपी से लाई गई थी जाली नोट की खेप, एक और गिरफ्तार

- इस मामले में पूर्व में दो की हो चुकी है गिरफ्तारी, तस्करों को रिमांड पर लेने के बाद सामने आया अप्राथमिक अभियुक्त, दशहरा मेला के दौरान बरामद हुआ था 500 का 13 जाली नोट

केटी न्यूज/डुमरांव

दशहरा मेला के दौरान कोरानसराय बाजार से एक युवक 500 रूपए के जाली नोट के साथ गिरफ्तार हुआ था। उसके पास से पुलिस ने 500 रूपए मूल्य के कुल 13 जाली नोट बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने गुरूवार को एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त के पहचान मठिला के विन्देश्वरी सिंह के पुत्र बिरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में बिरेन्द्र ने बताया कि उसे यूपी के एक लड़के ने 500 रूपए की जाली नोट दी थी। उससे पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अब इस मामले में पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जाली नोटों की तस्करी करने वाला एक बड़ा गिरोह पुलिस के हाथ लग सकता है। 

अब पूरा मामला समझिए

दशहरा मेला के दौरान स्थानीय बाजार में लगे चरखी पर घुमने के लिए मुरार थाना क्षेत्र का मुकेश कुमार नामक एक युवक ने चरखी वाले को 500 रूपए का एक नोट दिया। उक्त नोट पर संदेह होते ही चरखी वाले ने युवक को बातों में उलझा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच युवक को हिरासत में ले पूछताछ की।

इस दौरान उसके पास से 500 के कुल 13 जाली नोट मिले तथा उसने वासुदेवा थाना क्षेत्र के गुड्डु साह का नाम लिया और बताया कि मुझे गुड्डु ने ही जाली नोट दी थी। इसके बाद पुलिस ने गुड्डु की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया तो वह कोर्ट में सरेंडर कर दिया, लेकिन पुलिस ने जब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो वह मठिला के बिरेन्द्र का नाम बताया। जिसके बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मठिला गांव में छापेमारी कर बिरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

पूछताछ के दौरान बिरेन्द्र ने पुलिस को जो बताया उससे पुलिस चौकन्नी हो गई है। जाहिर है पूरा नेटवर्क काफी बड़ा है तथा यह यूपी से बिहार तक फैला हुआ है। पुलिस अब इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष अमित ने इस संबंध में कहा कि जल्दी ही इस खेल में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल बिरेन्द्र की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि बिरेन्द्र से पूछताछ के दौरान जाली नोट के कारोबार के संबंध में कई अहम जानकारियां हासिल हुई है। पुलिस टीम अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। माना जा रहा है कि अब इस खेल में कई अन्य लोगों पर गाज गिर सकती है।