इस्माइलपुर में पुरानी रंजिश में चली गोलियां, एक युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना क्षेत्र का इस्माइलपुर गांव मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अपराधियों ने दो युवकों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, हालांकि उनका संयोग बढ़िया था कि वे बच गए, इनमें एक युवक के बांह के पास गोली छू कर निकल गई है। इस मामले में दिलचस्प यह है कि आरोपित व पीड़ित दोनों पक्षों का अपराधिक रिकार्ड है तथा तथा दोनों शराब तस्करी में कई बार जेल जा चुके है।

गोलियाे की तड़तड़ाहट से गूंजा इस्मालईलपुर गांव, एक जख्मी, दो नामजद
- शराब तस्कर है आरोपित व पीड़ित पक्ष, छेड़खानी केस उठाने का दबाव बनाने का आरोप लगा रहा है पीड़ित, तस्करी के विवाद से भी नहीं किया जा सकता है इंकार
केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र का इस्माइलपुर गांव मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अपराधियों ने दो युवकों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, हालांकि उनका संयोग बढ़िया था कि वे बच गए, इनमें एक युवक के बांह के पास गोली छू कर निकल गई है। इस मामले में दिलचस्प यह है कि आरोपित व पीड़ित दोनों पक्षों का अपराधिक रिकार्ड है तथा तथा दोनों शराब तस्करी में कई बार जेल जा चुके है।
इस मामले में जहां पीड़ित पक्ष छेड़खानी के केस को उठाने के लिए दबाव बनाने की नियत से गोलीबारी करने की बात कह रहा है तो दूसरी तरफ इस मामले मेें शराब तस्करों के बीच वर्चस्व की जंग से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घायल युवक की पहचान इस्माइलपुर निवासी मुन्ना राम (35 वर्ष) के रूप में हुई है। जहा युवक के परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची जहां युवक से घटनाक्रम की जानकारी के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ घटना की जांच में जुट गई। पीड़ित ने इस मामले में शराब तस्करी में कुख्यात मोदी अंसारी व गोरख राम पर फायरिंग करने के आरोप लगाए है।
जानकारी के अनुसार मुन्ना राम अपने साले पिंटू कुमार के साथ सेंट्रल जेल में किसी कैदी से मुलाकात कर वापस लौट रहा था। जैसे ही दोनों अपने मोहल्ले में घर के दरवाजे पर पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मुन्ना राम की बांह को छूती हुई निकल गई, वहीं पिंटू कुमार किसी तरह मौके से भाग निकला। घायल मुन्ना राम को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया।
जहा इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में मुन्ना राम द्वारा इस्माइलपुर के दो लोग मोदी अंसारी व गोरख चौधरी को आरोपित बनाया है। उसके द्वारा बताया जाता है कि उससे पुराने मामले में केस उठाने का दबाव में यह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इधर, पुलिस का कहना है गोली से घायल मुन्ना राम व गोली मारने वाले दोनो पर शराब तस्करी के कई केस दर्ज है।
हो सकता है गोलीबारी की यह घटना शराब तस्करी से जुड़े पुराने विवाद का नतीजा हो। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि घायल मुन्ना राम और आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश भी चली आ रही थी, ऐसे में पुलिस इस हमले को प्रतिशोध की कार्रवाई मान रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।