मिली सफलता, टॉप टेन में शामिल कुख्यात अभिनव गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मिली सफलता, टॉप टेन में शामिल कुख्यात अभिनव गिरफ्तार, भेजा गया जेल

- पूर्व वार्ड पार्षद शशि गुप्ता पर जानलेवा हमला व चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस को थी तलाश

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर पुलिस ने टॉप टेन में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उस पर मुसाफिरगंज निवासी पूर्व वार्ड पार्षद शशि कुमार गुप्ता उर्फ डब्बू पर जान मारने की नियत से फायरिंग करने तथा चेन स्नेचिंग के मामले नगर थाने में दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अपराधी अभिनव सिंह औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर की रात उसने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ डब्बू गुप्ता पर उस वक्त जानलेवा हमला किया था जब वे शहर से अपने घर लौटे थे। दरवाजे पर बाइक खड़ी करते ही

अभिनव उनसे उलझ गया तथा उनको लक्ष्य कर फायरिंग भी किया। संयोग से गोली मिस हो गई थी। वही 8 सितंबर को उसने अपने सहयोगी विराट नगर के कुणाल सिंह के साथ बाईपास रोड में सिकरौल थाना क्षेत्र के निहालपुर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह और सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के टनमन पासवान के गले से सोने का चेन छिनैती कर लिया था।

पुलिस ने पहले ही कुणाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। गुप्त सूचना के आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टॉप टेन में शामिल अपराधी अभिनव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।