प्री-वेडिंग शूट के बहाने ठगी, असम से आए फोटोग्राफरों के सात लाख के उपकरण गायब
बिहार विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच बक्सर में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक निजी होटल में असम से आए फोटोग्राफरों को प्री-वेडिंग शूट के नाम पर बुलाकर उनके लाखों रुपये के उपकरण गायब कर दिए गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और होटल सहित आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

-- बक्सर में हाई-टेक फर्जीवाड़े की जांच शुरू
केटी न्यूज/बक्सर।
बिहार विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच बक्सर में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक निजी होटल में असम से आए फोटोग्राफरों को प्री-वेडिंग शूट के नाम पर बुलाकर उनके लाखों रुपये के उपकरण गायब कर दिए गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और होटल सहित आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, असम के डिब्रूगढ़ जिले के डोंगरीचक गांव निवासी सुशांतो गोगोई और उनके साथी रितेश पांडेय पेशे से वीडियोग्राफर हैं। उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बक्सर में शादी की शूटिंग का प्रस्ताव दिया था। 30 हजार रुपये में डील तय हुई, जिसमें आरोपी ने एडवांस के तौर पर पांच हजार रुपये गूगल पे से भेजे और गुवाहाटी से बक्सर तक की ट्रेन टिकट भी मुहैया कराई।

इस भरोसे में दोनों युवक बक्सर पहुंचे, जहां वही व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मिला और उन्हें शहर के एक निजी होटल बताया गया कि शाम करीब साढ़े छह बजे ठगों ने बातचीत और भोजन के बहाने दोनों फोटोग्राफरों को होटल से बाहर बुलाया। इसी दौरान दूसरी चाबी से कमरे में घुसकर दो कैमरे, चार लेंस, बैटरी, लाइट, मेमोरी कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पर्स और नगद रुपये समेत करीब साढ़े सात लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद जब ‘क्लाइंट’ वापस नहीं आया, तो दोनों को शक हुआ और वे लौटे तो पूरा सामान गायब मिला।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने कहा कि प्रारंभिक जांच में असम के तीन युवकों के साथ प्री-वेडिंग शूट के बहाने ठगी की पुष्टि हुई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उन्हें किसने बुलाया था और किन लोगों से उनका संपर्क हुआ था। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
