एक साल पुराना अपहरण मामला निकला प्रेम प्रसंग, ब्रह्मपुर के कांट गांव से युवती बरामद

एक साल पूर्व सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया था। पर पुलिस जांच में युवती का अपहरण मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस ने युवती को ब्रह्मपुर के कांट गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। युवती ने अपनी प्रेमी के साथ शादी भी रचा लिया है।

एक साल पुराना अपहरण मामला निकला प्रेम प्रसंग, ब्रह्मपुर के कांट गांव से युवती बरामद

केटी न्यूज़। नावानगर 

एक साल पूर्व सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया था। पर पुलिस जांच में युवती का अपहरण मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस ने युवती को ब्रह्मपुर के कांट गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। युवती ने अपनी प्रेमी के साथ शादी भी रचा लिया है।

इधर पुलिस ने बरामद युवती को फर्द बयान (164) के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया। बाद में युवती को उसके सास ससुर के हाथों पुलिस ने सुपुर्द कर दिया है। सोनवर्षा थानाध्यक्ष के अनुसार युवती ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दी गई बयान में बताई है कि वह बालिंग है। उसका कोई अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी। बाद में दोनों ने शादी कर लिया है।

उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा है कि वह अपने सास ससुर के साथ रहना चाहती है। बता दें कि बीते वर्ष 10 अप्रैल को युवती के पिता ने कांट निवासी दीपक कुमार पर शादी की नियत से अपने पुत्री का अपहरण करने की नामजद प्राथमिकी सोनवर्षा थाना में दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस युवती की बरामदगी में जुट गई।

एक साल बाद पुलिस को सूचना मिली कि युवती ब्रह्मपुर क्षेत्र के कांट गांव में रह रही है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त गांव में छापेमारी की और युवती को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार इस घटनाक्रम के बाद अपहरण का मामला कमजोर हो गया है और अब इसे प्रेम प्रसंग के आधार पर ही देखा जा रहा है।