रोजगार मेले में 1000 बेरोजगारों का हुआ रजिस्ट्रेशन, निजी स्थानों में मिलेगी नौकरी
जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन 2025 का आयोजन रोजगार आपके द्वारा योजना के तहत राज हाईस्कूल डुमरांव के खेल मैदान में किया गया। इस मेले देश और राज्य के विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे। मेले में कुल 36 स्टॉललगाए गए थे, जिसमें 31 निजी क्षेत्र के थे और 5 सरकारी विभाग के लगे थे।

केटी न्यूज/डुमरांव
जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन 2025 का आयोजन रोजगार आपके द्वारा योजना के तहत राज हाईस्कूल डुमरांव के खेल मैदान में किया गया। इस मेले देश और राज्य के विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे। मेले में कुल 36 स्टॉललगाए गए थे, जिसमें 31 निजी क्षेत्र के थे और 5 सरकारी विभाग के लगे थे।
इसका उदघाटन स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा, जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सह सहायक निदेशक विकास कुमार व राज हाईस्कूल के प्राचार्य अनुराग मिश्रा ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया। इस दौरान कुल एक हजार बेरोजगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
इस दौरान बेरोजगार नौजवान सभी स्टॉल पर जाकर जानकारी हासिल करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार 31 निजी क्षेत्र की कंपनियों की तरफ कम पढ़े-लिखे नौजवानों की ज्यादा भीड़ रही। वहीं राज्य सरकार के 5 विभागों के स्टॉल भी लगे हुए थे।
इनकी तरफ ज्यादा नौजवानों का झुकाव देखा गया। सरकारी संस्थानों में डीआरसीसी, उद्योग विभाग, आईटीआई एपरेंटीसियन, श्रम विभाग, जीविका और आरएटीआई के स्टॉल लगा हुआ था। महिलाओं का झुकाव जीविका की तरफ ज्यादा देखा गया। नौजवानों से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि इस तरह का स्टॉल हर तीन माह पर लगना चाहिए, जिससे उनका पलायन रूक सके।