यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की डिजिटल अटेंडेंस शुरू,शिक्षकों ने किया विरोध
डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बीएसए को सोमवार से ऑनलाइन अटेंडेंस लगवाने के निर्देश दिए।

केटी न्यूज़/लखनऊ
डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बीएसए को सोमवार से ऑनलाइन अटेंडेंस लगवाने के निर्देश दिए।अब यूपी के सरकारी स्कूलों में सोमवार से शिक्षकों और कर्मचारियों की डिजिटल अटेंडेंस लगेगी।15 जुलाई से पहले यह प्रक्रिया शुरू होनी थी,लेकिन बीएसए को सोमवार से ही ऑनलाइन अटेंडेंस लगवाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही उपस्थिति दर्ज कराने की समय सीमा में भी छूट दी गई है।पहले सुबह 7:45 से 8:00 बजे तक अटेंडेंस दर्ज करानी थी। अब हाज़री दर्ज कराने की अवधि को 30 मिनट बढ़ाते हुए 8:30 तक किया गया है।छात्रों की अटेंडेंस और मिड डे मिल रजिस्टर भी डिजीटली तैयार होंगे।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि पहले शिक्षकों की ईएल, सीएल, हाफ डे जैसी मांग पूरी की जाए। उसके बाद डिजिटल अटेंडेंस लागू करें। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस समय बारिश का वक्त है, कई जगह प्राकृतिक आपदा भी आ रही है।ऐसे में डिजिटल अटेंडेंस की वजह से अगर कोई समय स्कूल नहीं पहुंचा तो उसका वेतन कटेगा।उधर राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि एक अच्छी पहल की गई है। विरोध करने से पहले शिक्षकों इसे लागू होने देना चाहिए।जब भी कोई नई व्यवस्था लागू होती है तो लोग विरोध करते हैं।डिजिटल अटेंडेंस एक अच्छी पहल है, शिक्षकों को इसका स्वागत करना चाहिए।
शिक्षक संगठन ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में एकजुट हो गए हैं।ऑनलाइन अटेंडेंस लागू होने से शिक्षकों में नाराजगी। विरोध में शिक्षकों ने एक्स पर बायकॉट ऑनलाइन हाजिरी ट्रेंड कराया। साथ ही टीचर भी काली पट्टी बांधकर स्कूल पहुंचे हैं। इसके अलावा 15 जुलाई को अलग-अलग शिक्षक संगठन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी करेंगे।शिक्षक संगठनों का कहना है कि बरसात को देखते हुए फिलहाल फैसले को स्थगित किया जाए,अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।