नप की बैठक में 83 योजनाओं को मिली स्वीकृति, सफाई निविदा चला बहस

नगर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में सशक्त स्थायी समिति की बैठक पिछले 3 जनवरी 2025 को हुई बैठक में लिये गए कार्य योजना की समीक्षा की गई। फिर उस पर वार्ड पार्षदों के द्वारा जमकर बहस हुई। कुछ आलोचना का शिकार हुआ योजना तो कुछ सही करार दिया गया।

नप की बैठक में 83 योजनाओं को मिली स्वीकृति, सफाई निविदा चला बहस

नगर के मोहल्लों व नाला-नाली की उड़ाही के साथ ही डोर टू डोर सफाई पर दिया गया जोर

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में सशक्त स्थायी समिति की बैठक पिछले 3 जनवरी 2025 को हुई बैठक में लिये गए कार्य योजना की समीक्षा की गई। फिर उस पर वार्ड पार्षदों के द्वारा जमकर बहस हुई। कुछ आलोचना का शिकार हुआ योजना तो कुछ सही करार दिया गया। फिर जिस पर आलोचाना की गई तो उस बहस करते हुए जरूरी समझ पास किया गया। फिर सफाई को लेकर निविदा निकाले जाने पर क्या-क्या जरूरी है, उसी के अनुसार सही हो उसी को निविदा दी जाएगी।

फिर डंपिंग यार्ड में नगर से उठाए गए कचरे को डालने की बात पार्षदों के द्वारा कहा गया। कुल मिलाकर 33 नियम व शर्तों का अनुमोदन किया गया। बैठक में सभी वार्ड पार्षदों से बात करते हुए उनकी योजनाओं की जानकारी ली गई। सभी ने अपने-अपने वार्डों की योजनाओं को चेयरमैन सुनीता गुप्ता, उप चेयरमैन विकास ठाकुर, ईओ मनीष कुमार के साथ नये सीटी प्रबंधक के समक्ष रखा। इस तरह से वार्ड पार्षदों द्वारा कुल 82 योजनाओं पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

जितनी योजनाएं स्वीकृति के लिये वार्ड पार्षदों के पास रखा गया, सभी पर प्राक्कलन राशि भी दिखाई गई थी। हर वार्ड में एक से दो योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई। कुछ वार्ड ऐसे थे, जिसमें तीन योजनाओं को स्वीकृति दी गई। स्वीकृत की गई योजनाओं में सभी 15 लाख से नीचे की योजनाएं है, जिसका निविदा निकालने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। सभी को विभागीय कार्य कराकर शीघ्र ही आम जनता के लिये खोल दिया जाएगा। विभागी कार्य के कारण वार्ड पार्षदों में भी इसको लेकर काफी खुशी थी, कि उन्हें स्वयं निगरानी  करते हुए काम कराने होंगे। इसमें कई ऐसे कार्य हैं,

जिसका इंतजार वर्षों से लोग कर रहे थे। विस्तारित क्षेत्र के पुरानाभोजपुर और नयाभोजपुर ऐसे दो गांव है, जहां के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां वर्षों से नाली, गली और सड़क के लिये लोग तरस रहे थे। उस पर विशेष ध्यान दिया गया है, वैसे कार्य योजना को शीघ्र पूरा कर लेने के लिये आदेशित किया गया है। फोरलेन मेन रोड न0 दो अजय सिंह, रवीन्द्र चौबे के घर होते हुए तेजनारायण राय के घर तक पीसीसी रोड बनेंगा, जिसकी प्राक्कलन राशि 14 लाख 98 हजार 795 रूपया है।

उसी तरह से वार्ड संध्या 26 में भी श्याम रजक के घर से विकास केशरी के घर से देवी मिश्रा के घर तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य कराना है, जिसकी प्राक्कलन राशि 14 लाख 91 हजार 435 है। उसी तरह से वार्ड 7 की काफी दयनीय स्थिति थी, इसे देखते हुए जो चार योजनाएं ली गई थी, उसे पास कर दिया गया। बैठक में चेयरमेन सुनीता गुप्ता, उप चेयरमेन विकास ठाकुर, ईओ मनीष कुमार के साथ सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे।