डीटीओ ने डुमरांव में चलाया वाहन जांच अभियान, चालकों में मचा हड़कंप

डुमरांव के मुख्य सड़क एनएच 120 स्थित नया थाना के समीप शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार व थानाध्यक्ष शंभू भगत द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

डीटीओ ने डुमरांव में चलाया वाहन जांच अभियान, चालकों में मचा हड़कंप

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव के मुख्य सड़क एनएच 120 स्थित नया थाना के समीप शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार व थानाध्यक्ष शंभू भगत द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गयी। यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले 17 वाहन चालकों से 87 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों के इस विशेष अभियान चलाकर बगैर कागजात और हेलमेट लेकर नहीं चलने वाले चालकों के बीच दहशत बना दी।

डीटीओ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ओवरलोडिंग, हेलमेट, तीन सवारी एवं अन्य वाहन संबंधित कागजातों की जांच की और इस दौरान जो भी वाहन मालिक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे थे। उनसे जुर्माना वसूला गया तथा उन्हें चेतवानी दी गयी कि आगे से यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें।

वहीं दूसरी ओर कोरानसराय पुलिस ने भी मुख्य चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और कई वाहनों से 17 हजार की राशि बतौर जुर्माना वसूला। कोरानसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने और बगैर हेलमेट व कागजात के वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूल की गयी।