नप ईओ ने किया प्रिंटिंग प्रेस संचालको के साथ बैठक, ट्रेड लाइसेंस लेने का दिया निर्देश
- ईओ ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान देने की अपील की
केटी न्यूज/बक्सर
शुक्रवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर नगर परिषद बक्सर क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ एक बैठक किया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की शहर की सुंदरता में जगह जगह स्थानों पर फ्लैक्स बैनर लगाकर छोड़ दिया जाता है। जिससे शहर की सुंदरता पर ग्रहण लग जाता है।
वही उन्होंने सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने प्रिंटिंग प्रेस के नाम से ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य रूप से ले, उन्होंने कहा कि बिना ट्रेड लाइसेंस वाले प्रिंटिग प्रेस को अवैध माना जाएगा। वही उन्होंने कहा कि यदि प्रिंटिंग प्रेस के कर्मियों के द्वारा कोई भी बैनर पोस्टर लगाया जाता है या सटाया जाता है तो उसको हटाने की भी जिम्मेदारी संबंधित प्रिंटिंग प्रेस की होगी।
ऐसा नहीं करने पर संबंधित प्रिंटिग प्रेस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में जहां तहा बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स आदि लगाने से शहर की सुंदरता पर बट्टा लग रहा है और सफाई में परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रिंटिग प्रेस संचालकों से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग देने की बात कही।
ईओ ने कहा कि बक्सर नगर परिषद क्षेत्र को इस बार स्वच्छता के पर्यवेक्षण में नंबर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि यह तभी मुमकिन है, जब सभी लोग इसमें अपना सहयोग करें। उन्होंने प्रेस संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी लापरवाही से पूरे शहर को गंदा नहीं होने दिया जाएगा।
ईओ ने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को अविलंब अपना ट्रेड लाइसेंस करवाना होगा तथा फ्लैक्स, पोस्टर आदि को दीवालों से हटाने तक की जिम्मेवारी लेनी होगी। उन्होंने प्रेस संचालकों को ट्रेड लाइसेंस के संबंध में जानकारी भी दी। इस बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालक मौजूद थे।