नीलाम पत्र वाद में वारंट का अविलंब कराए तामीला - एसडीएम

एसडीएम राकेश कुमार ने मंगलवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए अनुमंडल के सभी सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की सीमीक्षा की।

नीलाम पत्र वाद में वारंट का अविलंब कराए तामीला - एसडीएम

- एसडीएम ने सीओ व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, भूमि विवाद के निपटारे पर दिए कई निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

एसडीएम राकेश कुमार ने मंगलवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए अनुमंडल के सभी सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की सीमीक्षा की।इस दौरान एसडीएम ने पाया कि कई अंचलों में नीलाम पत्र वाद में जारी किए गए वारंट का तामीला नहीं कराया गया है। जबकि पिछली बैठक में जिनपर वारंट जारी हुआ था, उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस पर एसडीएम काफी नाराज दिखे तथा उन्होंने कार्यसंस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि नीलाम पत्र वाद में जो भी वारंट जारी हुए है, उसका नोटिस तत्काल दिया जाए।  

वही, एसडीएम ने बैठक के दौरान सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नये साल के पहले सप्ताह में सिमरी में चिन्हित किए गए सरकारी भू-भाग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके अलावे दूसरे सप्ताह में डुमरांव व ब्रह्मपुर प्रखंडों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सरकारी भू-भाग पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाना है। इसके अलावे भी बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा एसडीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अनुमंडल के सभी अंचलों के सीओ व सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।