मां डुमरेजनी वार्षिकोत्सव पर रात 12 बजे तक रहेगी एनएच पर नो एंट्री
नगर देवी मां डुमरेजनी का वार्षिकोत्सव आगामी 19 अगस्त को मनाया जायेगा। शनिवार को वार्षिकोत्सव पूजन की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ शमन प्रकाश व कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने जायजा लिया।
- एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा, तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवानरू
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर देवी मां डुमरेजनी का वार्षिकोत्सव आगामी 19 अगस्त को मनाया जायेगा। शनिवार को वार्षिकोत्सव पूजन की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ शमन प्रकाश व कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने जायजा लिया। इस दौरान एनएच 120 सड़क से शहर में गुजरने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश रात्रि 12 बजे तक बंद रहेगा और छोटे वाहनों के लिए टेढ़की पुल, बाइपास रोड के रास्ते आवागमन निर्धारित किया गया हैं।
वार्षिकोत्सव मेला में सुरक्षा व्यवस्था ओर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पांच मजिस्ट्रेट के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हैं। जिसकी सफलता को लेकर मंदिर समिति द्वारा तैयारी अंतिम दौर में हैं। नगर परिषद प्रशासन भी मंदिर के मुख्य सड़क सहित आसपास के इलाके में सफाई अभियान तेज कर दिया हैं। रक्षाबंधन और मां डुमरेजनी मेला को लेकर सड़को पर चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा।
एसडीओ ने शहर और मेला की साफ-सफाई को लेकर नप प्रशासन को निर्देश दिया हैं। इसके अलावे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बाबा जंगलीनाथ महादेव मंदिर पहुंची और वहां भी अंतिम सोमवारी और आगामी 26 अगस्त को होने वाले वार्षिकोत्सव मेला की तैयारियों पर समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श किया। मौके पर थानाध्यक्ष शंभू भगत, नप के उप सहायक बजेंद्र राय सहित मंदिर समिति के लोग उपस्थित थे।