आज से खुल गया 'अमृत उद्यान',इस तारीख तक जा सकते हैं घूमने

आज से आम लोगों के लिए राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित 'अमृत उद्यान' खुल रहा है।

आज से खुल गया 'अमृत उद्यान',इस तारीख तक जा सकते हैं घूमने
Amrit Udhyan

केटी न्यूज़/दिल्ली

आज से आम लोगों के लिए राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित 'अमृत उद्यान' खुल रहा है।अगले एक महीने तक लोग अमृत उद्यान घूमने जा सकते हैं। राष्ट्रपति भवन के अनुसार यह उद्यान शुक्रवार से 15 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। यहां जाने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकते हैं।अब आप भी राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान जाने का प्लान बना सकते हैं। 

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, अमृत उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा।आखिर एंट्री शाम सवा पांच बजे तक ही होगी। इस दौरान सोमवार को रखरखाव कार्य के लिए उद्यान बंद रहेगा। जनता के लिए प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा।

अगर आप अमृत उद्यान के लिए टिकट लेना चाहते हैं तो आप ये ऑनलाइन ले सकते हैं। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच 6 घंटे के स्लॉट में टिकट अलॉट किए जाएंगे। रोजाना आने वाले विजिटर्स के लिए एक क्षमता भी तय की गई है। https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर टिकट बुक कर सकते हैं। उद्यान में स्लॉट और प्रवेश की बुकिंग निःशुल्क है। बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है। साथ ही गेट नंबर 35 के बाहर ‘वॉक-इन आगंतुकों’ के लिए रखे गए स्वयं सेवा कियोस्क के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है।

 

राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित प्रसिद्ध अमृत उद्यान में ‘स्टोन एबेकस’, ‘साउंड पाइप’ और ‘म्यूजिक वाल’ उन प्रमुख आकर्षणों में से हैं, जिनका आप लुत्फ उठा सकते हैं। राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने बताया कि अमृत उद्यान में आने वाले आगंतुकों को तुलसी के बीज से बने ‘बीज पत्र’ भी दिए जाएंगे, जो एक अनोखा और पर्यावरण अनुकूल स्मृति चिन्ह है।