अंचल कार्यालय के समाने भू पर्चाधारियों ने दिया धरना

जीविकोपार्जन के लिए सरकार से मिली भूमि के पर्चेधारियों को न हक मिल रहा न लगन रसीद ही कट रहा। ऊपर से उस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया।

अंचल कार्यालय के समाने भू पर्चाधारियों ने दिया धरना

- जमीन का मोटेशन नहीं होने और लगान रसीद नहीं कटने से थे नाराज

केटी न्यूज/बक्सर  

जीविकोपार्जन के लिए सरकार से मिली भूमि के पर्चेधारियों को न हक मिल रहा न लगन रसीद ही कट रहा। ऊपर से उस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया। जिससे भूमि पर खेती करने  में हो रही परेशानी को लेकर सिकरौल गांव की दर्जनों की संख्या से ऊपर महिला पुरुषों द्वारा अंचल कार्यालय पर धरना दिया गया। 

धरना देने वाले अपने हाथों में कई तख्तियां लिए विभिन्न स्लोगन लिखी पर्चाधारियों को हक दो, लगान रसीद निर्गत करो, भू हदबंदी जमीन वापस दिलाया जाय। वे नारेबाजी भी किये। धरने पर बैठे सिकरौल निवासी मिथलेश कुमार द्वारा बताया गया की।1973 में सरकार द्वारा भू हदबंदी के तहत जमीन का पर्चा हमे दिया गया था।

सरकार द्वारा ही 2017- 18 में कब्जा भी दिलाया गया लेकिन, उक्त जमीन का अंचल कार्यालय से दाखिल-खारिज नही होने और ना ही लगाना रसीद काटा जा रहा है। जिसको लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काटा जा रहा है। जिसके कारण जमीन पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा जमाया गया है।

जिससे उस जमीन पर हमलोग कृषि कार्य नहीं कर सकते है। हमारी मांग यहीं है की जो जमीन सरकार द्वारा हमे दिया गया है उसका लगान रसीद काटा जाए। जिसके कारण हम खेती नही कर पा रहे है। इस संबंध में चौसा की प्रभारी सीओ शोभा कुमारी ने बताया कि अंचल कार्यालय का प्रभार हमको शनिवार की शाम मिला है।

चौसा बीडीओ अशोक कुमार द्वारा इन्हें समझा बुझाकर हटाया गया। उन्होंने बताया कि आप सब की जो मांग है। उस पर सीओ के आने के बाद आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।