मरने के 8 साल बाद भी 'रोज़' करती रही यहां काम
गुरुग्राम के सैफ्रॉन BPO का बहुत प्रसिद्ध है।ऐसा कहा जाता है कि यह एक भूतिया कॉल सेंटर है ।जहां रोज़ नाम की एक मृत लड़की की आत्मा भटकती है।
केटी न्यूज़/गुरुग्राम
क्या आप भूत होने की बात पर विश्वास करते है.? दुनियाभर से अनगिनत खौफनाक कहानियां सामने आती रहती है, लेकिन शायद ही किसी पर से रहस्य का पर्दा उठ पाता है. ऐसा ही एक वाकिया गुरुग्राम के सैफ्रॉन BPO का बहुत प्रसिद्ध है।ऐसा कहा जाता है कि यह एक भूतिया कॉल सेंटर है ।जहां रोज़ नाम की एक मृत लड़की की आत्मा भटकती है। वहां काम करने वाले कर्मचारी भी खुद इस बात की पुष्टी करते है।हालांकि सब कुछ पता होने के बावजूद कोई इस मसले पर खुलकर बात नहीं करना चाहता है।
गुरुग्राम के बीपीओ में रोज़ के खूब चर्चे थे, क्योकि वह हमेशा अपने लक्ष्यों को पूरा करती थी और लगातार 'एम्प्लॉई ऑफ द मंथ' का खिताब हासिल करती थी।वह समय की बेहद सख्त थी। उससे कई कर्मचारी प्रेरणा लेते थे।एक बार काम के सिलसिले में रोज़ एक कॉल पर व्यस्त थी।यह बातचीत 1 घंटे से अधिक समय तक चली। इस दौरान रोज़ की टीम लीडर ने कॉल की जांच की तो होश उड़ गए, क्योकि दूसरी ओर फोन पर कोई था ही नहीं।इस वाकिये के बाद से रोज़ अचानक गायब हो गई। एक होनहार कर्मचारी के अचानक लापता होने से कंपनी सकते में आ गई।इसलिए रोज़ का पता लगाने के लिए तमाम कोशिशे की गई, लेकिन वह नहीं मिली।यहां तक कि जिस पते को रोज ने दिया था। वहां ऐसी कोई लड़की रहती ही नहीं थी। इसके बाद किसी तरह से रोज़ के परिजनों को तलाशा गया। तब जाकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ कि रोज़ तो 8 साल पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी है।
रोज़ की मौत की जानकारी मिलने के बाद सैफ्रॉन बीपीओ में काम करने वाले उसके बेस्ट फ्रेंड की 'कार्डियक अरेस्ट' से मौत हो गई।जबकि रोज के कुछ अन्य करीबी मानसिक रूप से अस्थिर हो गए। सैफ्रॉन बीपीओ एक कब्रिस्तान के ऊपर बनाया गया है।जिस वजह से रोज़ का साया यहां मंडराता है।कई बार कर्मचारियों ने भी अजीबो-गरीब अनुभवों को सहा है। अब रोज की कहानी पर फिल्म बनने जा रही है, जिसका टाइटल 'रोजी- द सफ्फ्रोन चैप्टर' है।आप ऐसी किसी घटना के बारे में जानते है तो कमेंट कर के जरूर बताइएगा।