सद्भाव एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी रामनवमी की शोभायात्रा - जिलाधिकारी

रामनवमी पर्व के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार व मॉडल थाना के थानाध्यक्ष की उपस्थिति में मॉडल थाना से प्रारंभ होकर यमुना चौक से हनुमान फाटक, खलासी मोहल्ला, ज्योति चौक, बाजार समिति, नई बाजार होते हुए मठिया मोड़ आदि स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया।

सद्भाव एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी रामनवमी की शोभायात्रा - जिलाधिकारी

- जुलूस में डीजे, अश्लील एवं भड़काऊ गानों तथा हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबंध

- रामनवमी के पूर्व संध्या पर डीएम एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

केटी न्यूज/बक्सर

रामनवमी पर्व के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार व मॉडल थाना के थानाध्यक्ष की उपस्थिति में मॉडल थाना से प्रारंभ होकर यमुना चौक से हनुमान फाटक, खलासी मोहल्ला, ज्योति चौक, बाजार समिति, नई बाजार होते हुए मठिया मोड़ आदि स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि रामनवमी के मौके पर हिन्दू समुदाय के लोगों के द्वारा रामनवमी का जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान कई बार विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह फ्लैग मार्च शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में रामनवमी का त्योहार मनाने तथा उपद्रवी तत्वों को यह संदेश देने के लिए निकाला गया है कि उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी।  

एक दिन पूर्व से ही तैनात कर दिए गए है मजिस्टेªट

रामनवमी जुलूस के मद्देनजर शनिवार की पूर्व संध्या से रविवार को स्थिति सामान्य होने तक मजिस्टेªट्स की तैनाती की गई है। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए 54 मजिस्टेूट व पुलिस पदाधिकारियों की के अलावे 31 गश्ती दल तथा दो जोनल मजिस्टेूट व पुलिस बल की तैनाती की गई है।सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा रामनवती जुलूस के मार्गों में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे। कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकाला जाएगा। संबंधित थानाध्यक्ष एवं दंडाधिकारी द्वारा जुलूस का स्कार्ट सुनिश्चित कराया जाएगा।

नहीं बजेगा डीजे, हथियार का प्रदर्शन भी बैन

जिलाधिकारी ने बताया कि रामनवमी जुलूश या शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। डीजे बजाने वाले संबंधित समितियों व डीजे संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे जुलूस में किसी तरह के घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। सिर्फ लाइसेंस में वर्णित परंपरागत हथियारों से ही जुलूस में शामिल लोग करतब दिखा सकते है।

जिलाधिकारी ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे व सोसल साइबर सेनानी ग्रुपों के माध्यम से नजर रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्थान जहां दोनों समुदाय के धार्मिक स्थल समीप है एवं दोनों समुदाय की मिश्रित आबादी है, उन सभी स्थानों पर विशेष सतर्कता एवं विशेष निगरानी रखी जा रही है।

पर्व के दौरान पूरे जिले की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए समाहरणालय बक्सर में जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया है। महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जायेगी। कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 06183-223333 है। कंट्रोल रूम तीन पालियों में कार्यरत रहेगा। विशेष रूप से शोभा यात्रा निकालने के वक्त कंट्रोल रूम पूरी सतर्कता से कार्य करेगी।

डीजे के विरूद्ध चलाया गया है अभियान - एसपी

वहीं, एसपी शुभम आर्य ने बताया कि डीजे के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इस दौरान कई डीजे जप्त किया गया एवं डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि रामनवमी शोभा यात्रा या जुलूस में डीजे बिल्कुल नहीं बजना है। इसको लेकर गंभीरता बरतेंगे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डुमरांव व नया भोजपुर में भी निकाला गया फ्लैग मार्च

वहीं, डुमरांव व नया भोजपुर थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाल लोगों को प्रेम व सौहार्द के माहौल में रामनवमी का त्योहार मनाने का निर्देश दिया गया। 

डुमरांव में फ्लैग मार्च एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में निकाला गया था। डुमरांव थाना परिसर से निकला फ्लैग मार्च पूरे शहर में भ्रमण कर वापस लौटा। इस दौरान थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे। 

फ्लैग मार्च के दौरान बूटों की थाप से उपद्रवी तत्वों में हड़कंप मचा रहा। वहीं, दूसरी तरफ नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में नया भोजपुर में फ्लैग मार्च निकाल उपद्रवी तत्वों को सख्त संदेश दिया गया है।