निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर गढ्ढा देख भड़के डीआरएम, दिया ढकने का निर्देश
बक्सर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास का मॉडल स्टेशन, पूर्व में भेजा जा चुका है। नक्शा व डीपीआर
केटी न्यूज/बक्सर
बुधवार को बक्सर स्टेशन के निरीक्षण को पहुंचे दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म पर एक जगह पाइप का गड्ढा खुला होने पर भड़क गए जहा वे मौजूद अधिकारी को तुरंत ही उसे ढकवाने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि इन सब छोटी-छोटी चीजों को भी देखते रहा जाए। यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन न हो।
इस दौरान डीआरएम स्टेशन के क्रू-लाबी, प्लेटफाॅर्म, फुट ओवरब्रिज, प्रतीक्षालय, वाटर बूथ, स्टेशन पैनल रूम के साथ ही साफ-सफाई इत्यादि का गहन निरीक्षण किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा बक्सर स्टेशन रेलवे के वर्ल्ड क्लास का मॉडल स्टेशन बनेगा। इसके लिए पूर्व में नक्शा व डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है।
उसी दौरान मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का भी निर्माण किया जाएगा। इसके विकास संबंधी कोई निर्देश आता है तो आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने पुल से ही गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन् निरीक्षण के दौरान गति शक्ति के अधिकारी शिव कुमार, एसीएस गंगासागर मंडल, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, सीनियर डीइएन विकास राघव,
रेलवे स्टेशन मैनेजर दीपक कुमार श्रीवास्तव, सीटीआई अजय कुमार, टीआई शिशिर कुमार पांडेय, स्टेशन मास्टर विंध्याचल पांडेय, सीआईटी आरआर मीणा, बीएस अरुण कुमार चौबे सीआरएस ओंकार नाथ, एइएन कुमार सानू, आइओडब्ल्यू के बी तिवारी, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल तथा सिग्नल, टीआरडी के अधिकारियों के साथ समस्त रेलकर्मी मौजूद थे।