बिहार बोर्ड द्वारा संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल के निलंबन की प्रक्रिया शुरू

डुमरांव के पुराना भोजपुर स्थित संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल को निलंबन मुक्त करने की प्रक्रिया बिहार बोर्ड द्वारा शुरू कर दी गई है। इस संबंध में डुमरांव विधायक ने बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न पूछा था, जिसके जबाव में शिक्षा मंत्री ने बताया था

बिहार बोर्ड द्वारा संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल के निलंबन की प्रक्रिया शुरू

- डुमरांव विधायक ने सदन में पूछा था तारांकित प्रश्न, शिक्षा मंत्री ने बताया निलंबन मुक्त करने की हो रही है कार्रवाई

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के पुराना भोजपुर स्थित संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल को निलंबन मुक्त करने की प्रक्रिया बिहार बोर्ड द्वारा शुरू कर दी गई है। इस संबंध में डुमरांव विधायक ने बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न पूछा था, जिसके जबाव में शिक्षा मंत्री ने बताया था

कि इस विद्यालय में मानक के अनुरूप शिक्षक नहीं रहने के कारण बोर्ड द्वारा इसका निलंबन स्थगित कर दिया गया था, लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा 5 मार्च 2025 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को शिक्षकों की कमी को पूरा करने संबंधित प्रतिवेदन दिया गया, जिसके बाद बोर्ड द्वारा इस विद्यालय को निलंबन मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

इस विद्यालय को निलंबन मुक्त किए जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 350 छात्राओं को राहत मिल गई है। गौरतलब हो कि इसके पहले बोर्ड द्वारा इस विद्यालय को निलंबित किए जाने से यहां पढ़ने वाली छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया था, जबकि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर इंग्लिश मीडियम में नामांकन कराने का दबाव बना रहा था।