पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल भयमुक्त माहौल में मतदान का दिया संदेश
- बूटों की थाप से उपद्रवी तत्वों में व्याप्त हुआ भय, शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकाला गया फ्लैग मार्च
केटी न्यूज/डुमरांव/नावानगर
डुमरांव पुलिस ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए स्थानीय शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को भय रहित वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में करवाने के लिए आम जनता को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षु डीएसपी ने फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को संदेश दिया कि किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था व
शांति भंग करने की किसी सूरत में इजाजत नहीं दी जाएगी। नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें, निर्भीक होकर अपना मतदान करें। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की सलाह दी गई।
उपद्रवी तत्वों में भय व्याप्त, लोगों ने ली राहत की सांस
मिली जानकारी के अनुसार यह फ्लैग मार्च डुमरांव शहरी क्षेत्र के साथ ही नंदन व रजडीहा गांव में निकाला गया था। इस दौरान उपद्रवी तत्वों में भय व्याप्त हो गया। बूटों की थाप व गाड़ियों की सायरन की आवाज उप्रदवी तथा असमाजिक तत्वों को इस बात का संदेश दे रही थी कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों की इस बार खैर नहीं है। फ्लैग मार्च में शामिल जवान लोगों को भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील कर रहे थे। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए थे। जबकि शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था। खासकर वैसे दुपहिया चालक जिनके पास हेलमेट नहीं था। हालांकि, फ्लैग मार्च में शामिल जवानों ने बाइक चेकिंग अभियान नहीं चलाया।
कहती है प्रशिक्षु डीएसपी
लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है। हर बिंदुओं पर बारीकी से नजर रखा जा रहा है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते है। शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण का संदेश देने के लिए ही फ्लैग मार्च निकाला गया था। - अनिशा राणा, प्रशिक्षु डीएसपी
शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों ने नावानगर व केसठ प्रखंड क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
लोक सभा के अंतिम चरण की मतदान शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों ने नावानगर व केसठ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला। अर्ध सैनिक बल के जवानों ने नावानगर, बड़की भरौली, बिचली भरौली, केसठ, राजापुर, धेनुआडीह, चनवथ समेत दर्जनों गांव में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भय मुक्त हो कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च के अलावा शराब के विरुद्ध छापेमारी के साथ थाना क्षेत्र के सड़कों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया गया। वहीं अर्ध सैनिक बल के जवानों ने सिकरौल थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने साथ थाना क्षेत्र के सिकरौल, तेतरहर, बेलांव, खडरीचा, कंजिया, बड़कागांव, बेलहरी, अकडौरा, सतुहारी समेत अन्य गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों को भयमुक्त मतदान करने के लिए अपील किया।