ताज्जूब, उचक्कों ने पलक झपकते सीएसपी संचालक से गायब किए 1.5 लाख रूपए, जांच में जुटी पुलिस
डुमरांव में उचक्कों ने पलक झपकते ही एक सीएसपी संचालक से 1.5 लाख रूपए उड़ा लिए। उचक्कों ने इतनी सफाई से इस घटना को अंजाम दिया कि सीएसपी संचालक को इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि रूपयों से भरा बैग उसके पीठ पर मौजूद था।

- सीएसपी का ताला खोल रहा था संचालक इसी दौरान बैग का चेन खोल कर ली उचक्कई, पहले भी लूट का शिकार हो चुका है संचालक
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में उचक्कों ने पलक झपकते ही एक सीएसपी संचालक से 1.5 लाख रूपए उड़ा लिए। उचक्कों ने इतनी सफाई से इस घटना को अंजाम दिया कि सीएसपी संचालक को इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि रूपयों से भरा बैग उसके पीठ पर मौजूद था।
जब उचक्के पैसा लेकर भाग निकले इसके कुछ देर बाद संचालक ने जब अपना बैग खोल रूपए गिना तब उसे इस घटना को अहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
मामला मंगलवार की सुबह स्टेशन रोड स्थित विष्णु मंदिर के समीप का है। पीड़ित सुबोध रंजन श्रीवास्तव उर्फ पिंकू लाल विष्णु मंदिर के पास ही स्टेट बैंक के सीएसपी का संचालन करते है। वे स्टेट बैंक शाखा से 4.5 लाख रुपये की निकासी कर विष्णु मंदिर के पास अपने सीएसपी केंद्र का दरवाजा खोल रहे थे, इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे। इनमें एक बाइक स्टार्ट कर बैठा रहा,
जबकि दो पलक झपकते ही ताला खोल रहे सीएसपी संचालक के पास पहुंचे तथा उनके बैग का ताला खोल उसमें से 500-500 रूपए की तीन गड्डी चुरा फरार हो गए। इधर इससे बेखबर सुबोध ताला खोल जैसे ही अपने टेबल पर बैग रख रूपये निकाल गिनने लगा तो उसमें तीन गड्डी कम मिली। जिसके बाद उन्हें चोरी का अहासास हुआ। वहीं, सीएसपी के बाहर खड़े ग्राहकों ने भी बताया कि दो
युवक तेजी से भागते हुए बाइक पर बैठे तथा तीसरा बाइक पर पहले से ही मौजूद था। तीनों स्टेशन की तरफ भाग निकले है, इसके बाद सीएसपी संचालक को अपने साथ हुई घटना की जानकारी मिल सकी तथा उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल के साथ सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पीड़ित डीएस कोठी मोहल्ले का रहने वाला बताया जाता है। सीसीटीवी फुटेज में उचक्के बाइक पर बैठ भागते हुए दिखाई पड़ रहे है।
पूर्व में भी लूट का शिकार हो चुका है संचालक
सीएसपी संचालक सुबोध रंजन श्रीवास्तव के साथ पूर्व में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढकाईच गांव के पास एनएच 922 पर लूट हुई थी, हालांकि इस घटना में शामिल लूटेरे कुछ दिन बाद ही पकड़े गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने कृष्णाब्रह्म के सीएसपी को बंद कर डुमरांव में नया केंद्र खोला था, लेकिन यहां भी यह अपराधियों के निशाने पर आ गए। घटना के बाद आसपास के लोग अपराधियों के दुस्साहस की चर्चा कर रहे थे।
बयान
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, इसके अलावे वैज्ञानिक तरीके से भी इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। उचक्कों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। - शंभू कुमार भगत, थानाध्यक्ष, डुमरांव