तिरंगे के रंग में रंगा अनंतविजयम एकेडमी का प्रांगण, बच्चों ने मोहा मन
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डायरेक्टर चंदन मिश्रा के नेतृत्व में अनंतविजयम एकेडमी में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया।
केटी न्यूज/डुमरांव
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डायरेक्टर चंदन मिश्रा के नेतृत्व में अनंतविजयम एकेडमी में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया।इस खास मौके पर एकेडमी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, कविता पाठ और नाट्य मंचन के माध्यम से बच्चों ने आज़ादी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।कार्यक्रम के दौरान बच्चों का आत्मविश्वास, अनुशासन और मंचीय प्रस्तुति दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर डायरेक्टर चंदन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है।

अनंतविजयम एकेडमी का उद्देश्य केवल किताबी शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों में देशभक्ति, संस्कार और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना है। आज बच्चों की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया कि हमारा भविष्य सुरक्षित हाथों में है।कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ। कुल मिलाकर, अनंतविजयम एकेडमी में मनाया गया यह 77वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति, उत्साह और प्रेरणा से भरपूर रहा, जो लंबे समय तक सभी के दिलों में यादगार बना रहेगा।

